Number System – 13 | संख्या पद्धति


Part – 13

  1. एक विद्यार्थी को किसी संख्या को 27 से गुणा करने को कहा गया, परन्तु गलती से उसने 72 से गुणा कर दिया, जिससे उसका उत्तर सही उत्तर से 405 अधिक आया, वह संख्या कितनी है ?
    A student was asked to multiply a number by 27, But by mistake he had multiplied by 72, the answer came ,405 more than the correct answer ,What is the number ?
    OR
    एक विद्यार्थी को किसी संख्या को 
    72 से गुणा करने को कहा गया, परन्तु गलती से उसने 27 से गुणा कर दिया, जिससे उसका उत्तर सही उत्तर से 405 कम आया, वह संख्या कितनी है ?
    A student was asked to multiply a number by 72, But by mistake he had multiplied by 27, the answer came ,405 less than the correct answer ,What is the number ?
  2. किसी संख्या को 12 के बजाय 21 से गुणा करने पर 135 अधिक प्राप्त होता है, तो बताइए वह संख्या कितनी है?
    If a number is multiplied by 21 instead of 12, result comes more than 135 from the actual result, then find out that number?
  3. एक विद्यार्थी को किसी संख्या का ज्ञात करने को कहा गया था । लेकिन गलती से उसने उस संख्या का  ज्ञात किया, जिससे उसका उत्तर सही उत्तर से 150 कम आया, तो बताइए वह संख्या कितनी है ?
    A student is ask to find out
     of a number. But by mistake he took out the  of that number, by this he got 150 less from the actual result, then find out that number.
  4. एक विद्यार्थी ने भाग में भाजक के स्थान पर गलती से 21 के स्थान पर 12 ले लिया, और उसे भागफल 35 प्राप्त हुआ और इस भाग में शेषफल शून्य प्राप्त होता है, तो शुद्ध भागफल कितना है ?
    By mistake a student took 12 in place of 21, and he got quotient 35, and remainder 0. Then find out the correct quotient.
  5. एक भाग के प्रश्न में एक छात्र 36 के स्थान पर 63 भाजक में रुप में लेता है । उसका उत्तर 24 था अब उसका सही उत्तर क्या होगा ?
    In a question of divide , a student took 63 in place of 36. And he got answer 24, then find out the correct answer.
  6. किसी संख्या को 0.72 से गुणा करने करने के स्थान पर उस संख्या को 7.2 से गुणा कर दिया गया । इससे उत्तर सही उत्तर से 2592 अधिक रहा, प्रारंभिक संख्या कितनी है?
    Instead of multiplying a number by 0.72, that number was multiplied by 7.2. So the answer is 2592 more than the correct answer, how much is the initial number?