Percentage Part – 5 | प्रतिशतता


“MathD Presents “Percentage Part – 5 ”  Percentage Part – 5 | प्रतिशतता 

  1. एक परीक्षा में 32% विद्यार्थी गणित में, 40% विद्यार्थी विज्ञान में तथा 20% विद्यार्थी दोनों विषय में अनुत्तीर्ण हुए तो बताओ कितने प्रतिशत विद्यार्थी दोनों विषय में उत्तीर्ण हुए ? (a) 60% (b) 52%                 (c) 48%                 (d) 72%                 (e) इनमें से कोई नहीं
  2. एक परीक्षा में 70% विद्यार्थी गणित में, 65% विद्यार्थी अंग्रेजी में पास हुए यदि 27% विद्यार्थी दोनों विषय में फ़ैल हुए हों, और 248 विद्यार्थी कुल मिलाकर दोनों विषय में पास हुए हों हैं, तो बताइए कुल विद्यार्थियों की संख्या कितनी है?
  3. किसी परीक्षा में 70% छात्र अंग्रेजी में, 80% छात्र गणित में पास हुए जबकि 10% दोनों विषय में फ़ैल हुए, यदि दोनों विषय मिलाकर कुल 144 छात्र पास हुए हैं, तो कुल छात्रों की संख्या कितनी है?
  4. किसी परीक्षा में 42% छात्र गणित में, 52% छात्र अंग्रेजी में फ़ैल हुए जबकि 17% दोनों विषय में फ़ैल हुए, यदि दोनों विषय में 46 छात्र पास हुए हैं, तो कुल छात्रों की संख्या कितनी है?
  5. किसी कक्षा में विद्यार्थियों की संख्या 200 है । 60% विद्यार्थी क्रिकेट खेलते हैं, 30% विद्यार्थी फुटबाल खेलते हैं तथा 10% विद्यार्थी दोनों खेल खेलते हैं । ऐसे विद्यार्थियों की संख्या क्या है जो न तो क्रिकेट खेलते हैं और न ही फुटबाल खेलते हैं ? (a) 50 (b) 36    (c) 20     (d) 15  (e) 40
  6. एक क्लब में 60% सदस्य फुटबाल खेलते हैं, 50% सदस्य हॉकी, 30% सदस्य दोनों खेल खेलते हैं, तब कुल कितने प्रतिशत सदस्य कोई न कोई खेल अवश्य खेलते हैं ?
  7. एक कार्यालय में 70% कर्मचारी चाय पीते हैं, 40% कर्मचारी कॉफ़ी पीते हैं और 20% कर्मचारी चाय व कॉफ़ी दोनों पीते हैं । तो बताइए कितने प्रतिशत कर्मचारी न तो चाय न ही कॉफ़ी पीते हैं, और यदि इनकी संख्या 15 है, तो कुल कर्मचारियों की संख्या कितनी है?
  8. एक क्लब में 60% सदस्य हॉकी खेलते हैं । 50% फुटबाल और 20% दोनों खेल खेलते हैं, यदि 63 सदस्य फुटबाल या हॉकी या दोनों खेल खेलते हैं । (i) तो कुल सदस्यों की संख्या कितनी है?  (ii) कितने सदस्य कोई खेल नहीं खेलते ?
  9. एक कार्यालय में प्रत्येक कर्मचारी चाय अथवा कॉफ़ी अवश्य पीता है । यदि 72% कर्मचारी चाय पीते हैं, 44% कर्मचारी कॉफ़ी पीते हैं, तो कुल कर्मचारियों की संख्या कितनी है, यदि 40 कर्मचारी चाय तथा कॉफ़ी दोनों पीते हैं ?
  10. एक छात्रावास में 600 बालक हैं, प्रत्येक बालक हिंदी, अंग्रेजी या दोनों भाषा में बात कर सकता है । यदि 70% बालक हिंदी और 50% अंग्रेजी बोलते हैं, तो उन बालकों की संख्या बताइए जो दोनों भाषा बोल सकते हैं ।