Time and Work – 5 | कार्य तथा समय


  1. A और B किसी कार्य को क्रमशः 24 और 40 दिन में पूरा कर सकते हैं, पहले A अकेले 18 दिन कार्य करके काम छोड़ देता है, फिर B शेष कार्य को पूरा करता है,तो बताइए कार्य और कितने दिन में समाप्त हुआ?
    A and B can complete any work in 24 and 40 days respectively, first A leaves the job by working alone for 18 days, then B complete the remaining work, then in how more days the work ended?
  2. A, B और C किसी कार्य को क्रमशः 12, 15 और 20 दिन में पूरा कर सकते हैं, तीनों ने मिलकर काम शुरू किया लेकिन 2 दिन बाद A ने कार्य छोड़ दिया और B ने कार्य समाप्त होने के 2 दिन पहले कार्य छोड़ दिया तो पूरा कार्य कितने दिन में समाप्त होगा ?
    A, B and C can complete any work in 12, 15 and 20 days respectively, all started work together, but after 2 days A left the job and B left the work 2 days before the end of the work. How long will the entire work end?
  3. A, B और C किसी कार्य को क्रमशः 24, 32 और 64 दिन में पूरा कर सकते हैं, तीनों ने मिलकर कार्य शुरू किया लेकिन 6 दिन बाद A ने कार्य छोड़ दिया और B ने कार्य समाप्त होने के 6 दिन पहले कार्य छोड़ दिया तो पूरा कार्य कितने दिन में समाप्त हुआ ?
    A, B and C can complete any work in 24, 32 and 64 days respectively, all three started work together, but after 6 days A left the job and B left the job 6 days before the end of the work. In how many days did the entire work end?
  4. A और B किसी कार्य को क्रमशः 20 और 30 दिन में पूरा कर सकते हैं, दोनों ने एक साथ काम शुरू किया, परन्तु A कार्य समाप्त होने 5 दिन पहले कार्य करके छोड़ देता है, तो बताइए कुल कार्य दिन में समाप्त हुआ?
    A and B can accomplish any work in 20 and 30 days respectively, both of them started working together, but A is left out of the work 5 days before the end, in how many days did the entire work end?
  5. A, B और C एक कार्य को क्रमशः 24 दिन, 30 दिन और 40 दिन में कर सकते हैं । उन्होंने साथ-साथ कार्य करना आरम्भ किया किन्तु C ने कार्य पूरा होने से 4 दिन पहले कार्य छोड़ दिया । कार्य कितने दिनों में पूरा किया गया?
    A, B and C can do a piece of work in 24, 30 and 40 days respectively. They began the work together but C left 4 days before completion of the work. In how many days was the work done?
    (a) 11 (b)12   (c)14   (d)13
  6. A, B तथा C किसी कार्य को क्रमशः 20, 24 तथा 30 दिनों में पूरा कर सकते हैं । तीनों ने मिलकर कार्य को आरम्भ किया परन्तु 4 दिन बाद A ने कार्य छोड़ दिया तथा B ने कार्य पूरा होने के 6 दिन पहले कार्य छोड़ दिया । C ने शेष कार्य अकेले ही पूर्ण किया । कुल कार्य को पूरा करने में कितने दिन लगे होंगे ?
    A, B and C can complete a work in 20, 24 and 30 days respectively. All three of them starts together but after 4 days A leaves the job and B left the Job 6 days before the work was completed. C completed the remaining work alone. In how many days was the total work completed?
    (a) 10   (b)12   (c)14   (d)16