Train Related Questions Part-2 | Problems on Train | रेलगाड़ी सम्बंधी प्रश्न


“MathD Presents “Problems on Train Part – 2”

इस भाग में हम रेलगाड़ी सम्बंधी प्रश्न के तर्क को समझने का प्रयास करेंगे |
Questions Based on Relative Speed

  1. 36km/hr की चाल से चलती हुई 125 मी लम्बी रेलगाड़ी उसी दिशा में 6km/hr की चाल से जा रहे एक आदमी को कितनी देर में पार करेगी?
  2. 62km/hr की चाल से चलती हुई 120 मी लम्बी रेलगाड़ी उसी दिशा में 8km/hr की चाल से भाग रहे एक आदमी को कितनी देर में पार करेगी?
  3. 64km/hr की चाल से जा रही 200 मी लम्बी रेलगाड़ी सामने से 8km/hr की चाल से आ रहे एक व्यक्ति को कितनी देर में पार करेगी?
  4. 45km/hr की चाल से जा रही 112 मी लम्बी रेलगाड़ी विपरीत दिशा से 27km/hr की चाल से आ रहे 108 मी लम्बी रेलगाड़ी को कितनी देर में पार करेगी?
  5. दो रेलगाड़ियों की लम्बाई 126 मी और 114 मी है, ये विपरीत दिशा में क्रमशः 30km/hr, 42km/hr की चाल से जा रही है, ये आपस मिलने के कितने समय बाद एक दुसरे को पार करेगी?
  6. दो रेलगाड़ियों की चाल क्रमशः 90km/hr, 54km/hr है, और लम्बाई क्रमशः 180 मी और 120 मी है, यदि वे एक ही दिशा में चल रही है, तो तेज गति वाली रेलगाड़ी धीमी रेलगाड़ी को कितनी देर में पार करेगी?
  7. दो रेलगाड़ियों A और B की लम्बाई क्रमशः 225 मी और 250 मी है, जिसकी चाल 54km/hr और 36km/hr है, और वे विपरीत दिशा में चल रही है, तो रेलगाड़ी A में बैठे व्यक्ति को रेलगाड़ी B कितने समय में पार करेगी?
  8. एक ट्रेन की चाल 54km/hr है और लम्बाई 200 मीटर है, इंजन से 250 मी की दुरी पर खड़े व्यक्ति को पार कर करने में यह कितना समय लेगी?




?>