Train Related Questions Part-2 | Problems on Train | रेलगाड़ी सम्बंधी प्रश्न
“MathD Presents “Problems on Train Part – 2”
इस भाग में हम रेलगाड़ी सम्बंधी प्रश्न के तर्क को समझने का प्रयास करेंगे |
Questions Based on Relative Speed
- 36km/hr की चाल से चलती हुई 125 मी लम्बी रेलगाड़ी उसी दिशा में 6km/hr की चाल से जा रहे एक आदमी को कितनी देर में पार करेगी?
- 62km/hr की चाल से चलती हुई 120 मी लम्बी रेलगाड़ी उसी दिशा में 8km/hr की चाल से भाग रहे एक आदमी को कितनी देर में पार करेगी?
- 64km/hr की चाल से जा रही 200 मी लम्बी रेलगाड़ी सामने से 8km/hr की चाल से आ रहे एक व्यक्ति को कितनी देर में पार करेगी?
- 45km/hr की चाल से जा रही 112 मी लम्बी रेलगाड़ी विपरीत दिशा से 27km/hr की चाल से आ रहे 108 मी लम्बी रेलगाड़ी को कितनी देर में पार करेगी?
- दो रेलगाड़ियों की लम्बाई 126 मी और 114 मी है, ये विपरीत दिशा में क्रमशः 30km/hr, 42km/hr की चाल से जा रही है, ये आपस मिलने के कितने समय बाद एक दुसरे को पार करेगी?
- दो रेलगाड़ियों की चाल क्रमशः 90km/hr, 54km/hr है, और लम्बाई क्रमशः 180 मी और 120 मी है, यदि वे एक ही दिशा में चल रही है, तो तेज गति वाली रेलगाड़ी धीमी रेलगाड़ी को कितनी देर में पार करेगी?
- दो रेलगाड़ियों A और B की लम्बाई क्रमशः 225 मी और 250 मी है, जिसकी चाल 54km/hr और 36km/hr है, और वे विपरीत दिशा में चल रही है, तो रेलगाड़ी A में बैठे व्यक्ति को रेलगाड़ी B कितने समय में पार करेगी?
- एक ट्रेन की चाल 54km/hr है और लम्बाई 200 मीटर है, इंजन से 250 मी की दुरी पर खड़े व्यक्ति को पार कर करने में यह कितना समय लेगी?
« Train Related Questions Part-1| Problems on Train | रेलगाड़ी सम्बंधी प्रश्न (Previous video)