Question collection on Discount ( छुट/ बट्टा )

यह लाभ हानि का ही उतरोत्तर एक भाग होता है, कहीं कहीं इसे लाभ हानि में सम्मिलित करके बताया जाता है, कहीं अलग से भी इसे अध्याय के रूप में सम्मिलित किया है | लाभ और हानि से अलग इसमें लिखित बिक्री कीमत और डिस्काउंट जैसे नये शब्द आ जाते हैं | उदाहरण:- एक रेडियो का अंकित मूल्य 4800रु है, दुकानदार उस पर 10% छुट देकर 8% का लाभ कमाता है | यदि वह कोई छुट न दे तब उसके लाभ का प्रतिशत कितना होगा? The marked price of aView Page


Profit and Loss ( लाभ तथा हानि )

लाभ तथा हानि, यह अध्याय सभी के लिए हमेशा से रुचिकर रहा है, इसमें प्रश्नों के प्रकार ज्यादा हैं, और ज्यादातर प्रश्नों में छोटे छोटे तर्क से सवाल हल हो जाते हैं, अतः इसके मूल तर्क और शब्दों को व्यावहारिक  रूप से समझने के बाद प्रश्न आसानी से हल होने लगते हैं | इनके सभी प्रकार के प्रश्नों के आसान हल विडियो में समझाया गया है और कुछ अन्य प्रश्नों के साथ यह डॉक्यूमेंट तैयार किया गया, आप इसका जरुर लाभ लें | उदाहरण :- 100 पेन बेचने पर दुकानदार कोView Page