Profit and Loss ( लाभ तथा हानि )
लाभ तथा हानि, यह अध्याय सभी के लिए हमेशा से रुचिकर रहा है, इसमें प्रश्नों के प्रकार ज्यादा हैं, और ज्यादातर प्रश्नों में छोटे छोटे तर्क से सवाल हल हो जाते हैं, अतः इसके मूल तर्क और शब्दों को व्यावहारिक रूप से समझने के बाद प्रश्न आसानी से हल होने लगते हैं | इनके सभी प्रकार के प्रश्नों के आसान हल विडियो में समझाया गया है और कुछ अन्य प्रश्नों के साथ यह डॉक्यूमेंट तैयार किया गया, आप इसका जरुर लाभ लें |
उदाहरण :-
- 100 पेन बेचने पर दुकानदार को 20 पेन के विक्रय मूल्य के बराबर लाभ होता है, तो लाभ का प्रतिशत क्या होगा ?
On selling of 100 pens, seller makes a profit equal to selling price of 20 pens, then what will be profit percent ? - 100 पेन बेचने पर दुकानदार को 20 पेन से विक्रय मूल्य के बराबर हानि होती है, तो हानि का प्रतिशत क्या होगा ?
On selling the 100 pens, the shopkeeper has a loss equal to selling price of 20 pens, what will be the percentage of the loss? - 250 संतरे बेचने पर एक फल विक्रेता को 50 संतरे के क्रय मूल्य के बराबर लाभ होता है, तो बताइए लाभ का प्रतिशत क्या होगा ?
On selling 250 oranges, a fruit seller has the same benefit as the cost price of 50 oranges, then what will be the percentage of profit?
watch the video
« Problems Related to Trains ( रेलगाड़ी सम्बंधी प्रश्न ) (Previous Post)
(Next Post) Question collection on Discount ( छुट/ बट्टा ) »