Question collection on Discount ( छुट/ बट्टा )
यह लाभ हानि का ही उतरोत्तर एक भाग होता है, कहीं कहीं इसे लाभ हानि में सम्मिलित करके बताया जाता है, कहीं अलग से भी इसे अध्याय के रूप में सम्मिलित किया है | लाभ और हानि से अलग इसमें लिखित बिक्री कीमत और डिस्काउंट जैसे नये शब्द आ जाते हैं | उदाहरण:-
- एक रेडियो का अंकित मूल्य 4800रु है, दुकानदार उस पर 10% छुट देकर 8% का लाभ कमाता है | यदि वह कोई छुट न दे तब उसके लाभ का प्रतिशत कितना होगा? The marked price of a radio is Rs 4800, shopkeeper earns a profit of 8% by offering 10% discount on it. If he don’t offer any discount on it then what will be profit percentage?
- एक दुकानदार घड़ी पर 15% की छुट देता है, यदि वह 20% का छूट दे तब उसे 51रु का लाभ कम होता है, तो बताइए घड़ी का अंकित मूल्य कितना है? A shopkeeper gives 15% discount on the watch, if he gives 20%, then he has a less profit of Rs. 51, then how much is the marked price of the watch?
watch the video
« Profit and Loss ( लाभ तथा हानि ) (Previous Post)
(Next Post) Question paper for CGVYAPAM Food Inspector December 2017 »