चाल, समय तथा दुरी -4 (Speed, Time and Distance)


इस विडियो में नीचे दिए प्रश्नों को समझाया गया है, यह प्रश्न उसीक्रम में है, जिस क्रम में विडियो में इसे समझाया गया है । प्रश्नों को पढ़ कर विडियो से समझने का प्रयत्न करें, और कुछ समस्या होने पर आप हमें कमेंट के जरिये प्रश्न पूछ सकते हैं ।

चाल, समय तथा दुरी -4 (Speed, time and Distance)

1. एक व्यक्ति अपने सामान्य चाल के 3/5 चाल से ऑफिस जाता है, तो ऑफिस पहुँचने में वास्तविक समय से 30 मिनट अधिक लगते हैं, तो बताइए सामान्य चाल से ऑफिस पहुँचने में उसे लगने वाला वास्तविक समय कितना है ?

2. एक व्यक्ति अपने सामान्य चाल के 5/4 चाल से ऑफिस जाता है, तो ऑफिस पहुँचने में वास्तविक समय से 20 मिनट पहले पहुँच जाता है, तो बताइए सामान्य चाल से ऑफिस पहुँचने में उसे लगने वाला वास्तविक समय कितना है ?

3. एक रेलगाड़ी अपने वास्तविक चाल के 5/6 चाल से जाती है,तो गंतव्य स्थान पर 10 मिनट देर से पहुंचता है, तो उसे लगने वाला वास्तविक समय कितना है ?





?>