Boat and stream


Problem based on Boat and Stream
PSC,VYAPAM,SSC

इस विडियो में नीचे दिए प्रश्नों को समझाया गया है, यह प्रश्न उसीक्रम में है, जिस क्रम में विडियो में इसे समझाया गया है । प्रश्नों को पढ़ कर विडियो से समझने का प्रयत्न करें, और कुछ समस्या होने पर आप हमें कमेंट के जरिये प्रश्न पूछ सकते हैं ।

नाव तथा धारा (Boat And Stream)

1. शांत जल में नाव की चाल 9km/hr है, जबकि धारा की चाल 3km/hr है, तो बताइए नाव धारा की दिशा में 4 घंटे में कितनी दुरी तय करेगा, और धारा के विपरीत 5 घंटे में कितनी दुरी तय करेगा ?

2. एक नाव धारा की दिशा में 4 घंटे में 68km की दुरी तय करता है, यदि धारा की चाल 3km/hr है, तो बताइए नाव की चाल क्या होगी ?

3. एक नाव की शांत जल में चाल 6km/hr है,जबकि धारा की चाल 2km/hr है, नदी में नाव स्थान A से B तक जाने और वापिस A तक आने में 4:30 घंटे का समय लेती है, तो बताइए A से B तक की दुरी कितनी है ?

4. एक नाव धारा की दिशा में 5 घंटे में 28km की दुरी तय करता है, जबकि उतने ही समय में धारा के विपरीत 13km की दुरी तय करता है, तो बताइए धारा की चाल कितनी है, और शांत जल में नाव की चाल कितनी है ?

5. एक नाव धारा की दिशा में किसी दुरी को 3 घंटे में तय करता है, जबकि धारा के विपरीत उतने ही दुरी को 7 घंटे में तय करता है, यदि शांत जल में नाव की चाल 5km/hr है, तो बताइए धारा की चाल कितनी है ?





?>