Cone ( शंकु ) Part – 3| Mensuration | 3D Objects
- एक शंकु की ऊँचाई 28 से.मी. और आधार की त्रिज्या 21 से.मी. है , तो शंकु का आयतन और वक्रपृष्ठ ज्ञात कीजिए ।
The height of a cone is 28 cm. and its radius of base is 21 cm. Find the volume and curved surface of cone. - एक शंकु के आकार के तंबू में 65? वर्ग मीटर कपड़ा लगा है । तंबू की तिर्यक ऊँचाई 13 मीटर है, तो उसकी ऊँचाई तथा त्रिज्या ज्ञात करें ।
A conical tent is made of 65? meters of canvas. The slant height of the tent 13 meters. Find its height and radius of its base. - उस बड़े से बड़े शंकु का आयतन ज्ञात कीजिए, जो उस घन में से काटा जा सकता है, जिसकी प्रत्येक भुजा 3 से.मी. लम्बी
है ।
Find the volume of the greatest cone which can be cut of a cube whose edge is 3 cm. - एक शंकु की त्रिज्या तथा तिर्यक ऊँचाई में अनुपात 4 : 7 है । यदि वक्रपृष्ठ 792 वर्ग से.मी. है, तो शंकु की त्रिज्या ज्ञात
कीजिए ।
The radius and slant height of a cone are in the ratio of 4 : 7. If curved surface area is 792 sq. cm. Find its radius. - एक शांकवीय डेरे का आयतन 1232 घन मीटर है, और उसके आधार का क्षेत्रफल 154 वर्ग मीटर है । तो उसको बनाने में कितना कपड़ा लगेगा ।
The volume of a conical tent is 1232 cubic meter and its area of base is 154 sq. meter. Find the area of canvas required to make it. - दो शंकुओं के आयतनों में अनुपात 4 : 5 है और उसके आधार से त्रिज्याओं का अनुपात 2 : 3 है । तो उनके ऊँचाइयों का अनुपात ज्ञात कीजिए ।
The ratio of volumes of two cones is 4:5 and the ratio of the radii of their bases. Find the ratio of their vertical heights.
« Cone ( शंकु ) Part – 2| Mensuration | 3D Objects (Previous video)
(Next video) Sphere ( गोला ) Part – 1| Mensuration | 3D Objects »