Cylinder( बेलन ) Part – 1 | Mensuration | 3D Objects | क्षेत्रमिति
Part – 1
- उस बेलन का वक्र पृष्ठ, सम्पूर्ण पृष्ठ एवं आयतन ज्ञात कीजिए जिसका व्यास 14 से.मी. और ऊँचाई 24 से.मी. है ।
Find the curved surface, total surface and volume of a cylinder whose diameter is 14 cm. and height is 24 cm. - एक लम्ब वृत्तीय बेलन के आधार की परिधि 22 से.मी. है । यदि बेलन की ऊँचाई 10 से.मी. है , तो बेलन का आयतन ज्ञात कीजिए ।
The perimeter of base of a right circular cylinder is 22 cm. If the height of cylinder is 10 cm. then find the volume of cylinder. - एक बेलन के आधार का क्षेत्रफल 154 वर्ग से.मी. तथा उसकी ऊँचाई 15 से. मी. है । बेलन का वक्रपृष्ट ज्ञात कीजिए ।
The area of base of a cylinder is 154 sq. cm. and its height is 15 cm. Find its curved surface. - किसी लम्ब वृत्तीय बेलनाकार बर्तन में 2160 घन से.मी. पानी आता है । यदि इसके आधार का व्यास 24 से.मी. हों, तो बेलनाकार बर्तन की ऊँचाई ज्ञात कीजिए ।
A right circular cylindrical container contains 2160 cubic cm. water. If its diameter of base be 24 cm. then find the height of cylindrical container. - एल बेलन का आयतन 5544 घन से.मी. है, और उसकी ऊँचाई 16 से.मी. है । तो इसकी त्रिज्या तथा वक्रपृष्ठ ज्ञात कीजिए ।
The volume of a cylinder is 5544 cubic cm. and its height 16cm. Find its radius and curved surface. - एक बेलनाकार बर्तन का आयतन 448? घन से. मी. है । यदि इसकी ऊँचाई 7 से. मी. हों, तो उनके आधार की त्रिज्या ज्ञात कीजिए ।
The volume of cylindrical vessel is 448 ? cubic cm. If its height is 7 cm., then find its radius of base. - एक बेलनाकार टंकी की धारिता 6160 घन मीटर है । यदि इसका व्यास 28 मीटर हो, तो इस टंकी की ऊँचाई ज्ञात कीजिए ।
The capacity of a cylindrical tank is 6160 m3. If its diameter is 28 meter then find the height of tank. - दो समान ऊँचाई वाले लम्ब वृत्तीय बेलनों के आधार की त्रिज्या 2 : 5 के अनुपात में है । तो इनके आयतनों का अनुपात ज्ञात कीजिए ।
The radii of two right circular cylinder of equal height are in the ratio 2:5. Find the ratio of their volumes. - एक बेलन की त्रिज्या और ऊँचाई का अनुपात 5 : 7 है । तथा इसका आयतन 550 घन से. मी. है । इसकी त्रिज्या ज्ञात कीजिए ।
The radius and height of a cylinder are in the ratio 5 :7 and its volume is 550 cu. cm. Find its radius. - दो बेलनों के आधार की त्रिज्याएँ 2 : 3 के अनुपात में हैं तथा उनकी ऊँचाइयां 5 : 3 में हैं । तो उनके आयतनों में अनुपात ज्ञात किजिए ।
The radii of two cylinders are in the ratio 2 : 3 and their heights are in the ratio 5 : 3. Calculate the ratio of their volumes.
« Number System – 15 | संख्या पद्धति (Previous video)