Cylinder, Cone and Sphere -Miscellaneous ( विविध) Part – 1


  1. उस अर्द्धगोलीय प्याले में कितना पानी आयेगा, जिसका व्यास 7 से.मी. है ?
    How much water will come in that hemi-spherical cup, whose diameter is 7 cm is ?
  2. कागज की एक आयताकार शीट जो 44 से .मी. x 20 से .मी. की है, अपनी चौड़ाई के अनुदिश मोड़ी जाती है, ताकि एक बेलन बन सके । इस प्रकार बने बेलन का आयतन क्या होगा ?
    A rectangular sheet of paper which is  44cm x 20cm, The width of the paper is curved, so that it can become a cylinder. What will be the volume of the cylinder made of this type?
  3. उस बड़े-से-बड़े शंकु का का आयतन ज्ञात कीजिए, जो उस घन में से काटा जाता है, जिसकी कोर 4 से.मी. है ।
    Find the volume of the greatest cone which can be cut of a cube whose edge is 4 cm.
  4. एक बेलनाकार गिलास में पानी भरा हुआ है,गिलास की ऊँचाई 16 से.मी. और आधार का व्यास 8 से.मी. है । बताओ उसमें कितने शांक्वीय प्याले भरे जा सकते हैं जिनकी गहराई 6 से.मी. और किनारे का व्यास 4 से.मी. है ।
    A cylindrical glass of height 16 cm. and its diameter of base is 8 cm. filled with water. How many conical cups can be filled in it whose depth is 6 cm. and diameter of its end is 4cm.




?>