Mixture and Alligation – 10 | मिश्रण
- ताँबे और एलुमिनियम के 2 कि.ग्रा. मिश्रण में 30% ताँबा है । इस मिश्रण में कितना एलुमिनियम और मिलाया जाना चाहिए जिससे ताँबे का अनुपात 20% हो जाए ?
In 2 kg mixture of copper and aluminium, 30% is copper. How much aluminium powder should be added to the mixture so that the proportion of copper becomes 20% ?
(a) 1200 g (b) 800 g (c) 900 g (d) 1000 g
- एल्कोहल तथा पानी के 5 लीटर घोल में एल्कोहल की सान्द्रता 20% है, इसमें से 2 लीटर घोल निकाल कर उसके स्थान पर 2 लीटर पानी डाल दिया जाता है । नये घोल में एल्कोहल की सान्द्रता कितनी है ?
The concentration of alcohol in the 5 liters solution of alcohol and water is 20%, out of which, 2 liters of solution is removed and two liters of water is put in place. What is the concentration of alcohol in a new solution? - एक बर्तन में अम्ल तथा पानी का घोल है, जिसमें अम्ल की सान्द्रता 36% है । इसमें से 4 लीटर घोल निकाल कर उसके स्थान पर इतना ही पानी मिला दिया जाता है । इस घोल में अम्ल की सान्द्रता 30 % है । उस बर्तन में घोल की मात्रा कितनी थी ?
In a vessel there is a solution of acid and water in which the concentration of acids is 36%. From this, 4 liters of solution is replaced by water. The concentration of acids in this solution is 30%. What was the quantity of solution in that vessel?
« Mixture and Alligation – 9 | मिश्रण (Previous video)
(Next video) Pipes & Cisterns ( पाइप तथा टंकी ) – Part 1 »