Mixture and Alligation – 2 | मिश्रण


Part – 2

  1. एक बोतल में डेटॉल भरा है । उसमें से एक चौथाई निकाल कर पानी भरा जाता है । यदि यह प्रक्रिया तीन बार की जाए तो तीसरी बार के पश्चात् डेटॉल तथा पानी का अनुपात क्या होगा ? A bottle is full with Dettol. One fourth of it was taken out and replaced by water. If this process is done three times, then what will be the ratio of Dettol and water after the third time?
  2. शुद्ध दूध से भरे एक बर्तन में 30% दूध निकालकर उसके स्थान पर उतना ही जल डाल दिया जाता है । यह प्रक्रिया दो बार और दोहराई गई तो अंत में बर्तन में दूध की प्रतिशत मात्रा क्या होगी ? In a vessel full of pure milk, 30% milk is taken out and the same amount of water is put in its place. If this process was repeated twice and then what would be the percentage of milk in the pot?
  3. शुद्ध दूध से भरे एक बर्तन में 20% दूध निकालकर उसके स्थान पर उतना ही जल डाल दिया जाता है । यह प्रक्रिया कुल 3 बार की जाती है । तीसरी प्रक्रिया के बाद बर्तन में शुद्ध दूध की मात्रा घटकर कितनी रह जाएगी ? In a vessel full of pure milk, 20% milk is taken out and the same amount water is put in its place. This process is done 3 After the third process, how much will the amount of pure milk in the pot? (a) 40%      (b)   50%                 (c) 51.2%                    (d) 58.8%
  4. एक रंग से भरे डिब्बे में से 8 लीटर रंग निकालकर उतना ही तारपीन तेल डाला जाता है, यह प्रक्रिया तीन बार और दोहराई जाती है । अंत में प्राप्त घोल में रंग तथा तारपीन तेल का अनुपात 16 : 65 हो जाता है, प्रारंभ में डिब्बे में कितना लीटर रंग था ? 8 liters of colour are drawn from a colour box, and then turpentine oil is added, this process is repeated three more times. At the end, the ratio of the colour and turpentine oil becomes 16: 65, initially how much color was there in the box? (a) 18 लीटर      (b)   24 लीटर            (c)32 लीटर        (d) 52 लीटर          (e) 42 लीटर
  5. पानी से भरे हुए किसी पीपे से 9 लीटर पानी निकालकर उसकी जगह दूध भर दिया जाता है । इस मिश्रण में से 9 लीटर निकालकर इसमें फिर इतना ही दूध भर दिया जाता है । अब पीपे में पानी और दूध का अनुपात 16 : 9 है । पीपे की धारिता कितनी है ? 9 liters of water is taken from a cask of water and filled with milk. After removing 9 liters of this mixture, it is filled with so much milk. Now the ratio of water and milk to the cask is 16 : 9. What is the capacity of the cask? (a) 45 लीटर           (b)   55 लीटर             (c) 35 लीटर        (d) 65 लीटर




?>