Mixture and Alligation – 4 | मिश्रण
1. 60 रु/कि.ग्रा. वाले चाय में 80 रु/कि.ग्रा. वाला चाय मिलाकर 45 कि.ग्रा मिश्रण तैयार किया गया, यदि मिश्रण का क्रय मूल्य 72 रु/कि.ग्रा. है, तो बताइए 60 रु/ कि.ग्रा चाय वाले की मात्रा कितनी है?
By mixing tea costing Rs 60 / kg and Rs 80 / kg , 45 kg mixture was prepared, if the cost price of the mixture was Rs. 72 / kg. So, what is the quantity of Rs. 60/ kg tea?
2. एक व्यापारी के पास 210 कि.ग्रा. शक्कर था, इसमें से उसने कुछ शक्कर को 8% लाभ पर तथा शेष को 15% लाभ पर बेचा यदि पुरे शक्कर पर उसे 11% का लाभ हुआ तो 8% लाभ पर उसने कितना शक्कर बेचा?
A merchant has 210kg of sugar, part of which he sells at 8% profit and the rest at 15% profit. He gains 11% on whole. How much did he sell sugar at 8% profit?
3. एक व्यापारी के पास 6 क्विंटल चीनी थी, इसमें से उसने कुछ को 7% लाभ पर तथा शेष को 17% लाभ पर बेचा यदि पुरे चीनी पर उसे 11% का लाभ हुआ तो 7% लाभ पर उसने कितनी चीनी बेची?
A merchant has 6 Quintals of sugar, part of which he sells at 7% profit and the rest at 17% profit. He gains 11% on whole. How much did he sell sugar at 7% profit?
4. एक व्यक्ति के पास 100 किग्रा. चीनी था, जिसका कुछ भाग उसने 7% लाभ बाकी17% लाभ पर बेचा । ऐसा करने से उसे सम्पूर्ण सौदे में 10% लाभ हुआ, 7% लाभ पर उसने कितनी चीनी बेची ?
A person has 6 kg of sugar, part of which he sells at 7% profit and the rest at 17% profit. He gains 10% on whole. How much did he sell sugar at 7% profit?
5. 90% तथा 97% शुद्धता वाले घोल को मिलाकर 94% शुद्धता वाला 21 लीटर का घोल तैयार किया गया है । तदनुसार उस मिश्रित घोल में दुसरे घोल की मात्रा कितने लीटर है ?
Two solutions of 90% and 97% purity are mixed resulting in 21 litres of mixture of 94% purity. How much is the quantity of the second solution in the resulting mixture?
6. एक दुकानदार के पास 1000 kg चीनी है, जिसमें से कुछ भाग 8% लाभ पर तथा शेष भाग 18% के लाभ पर बेचता है । उसे कुल 14% लाभ होता है । 18% लाभ पर बेची गई चीनी की मात्रा क्या होगी ?
A merchant has 100kg of sugar, part of which he sells at 8% profit and the rest at 18% profit. He gains 14% on whole. How much did he sell sugar at 18% profit?
(a) 610 kg (b) 620 kg (c) 600 kg (d) 630 kg (e) इनमें से कोई नहीं
7. 45 रु/कि.ग्रा. वाले चावल में 60 रु/कि.ग्रा. चावल किस अनुपात में मिलाएं कि मिश्रण को 52.80 रु./ कि.ग्रा में बेचने से 10% का लाभ मिले?
In what ratio must rice at Rs. 45/ kg be mixed with rice at Rs. 60/ kg so that by selling the mixture at Rs. 52.80/ kg he may gain 10% ?
8. एक दुकानदार ने दो प्रकार के गेहूं 60रु. तथा 100 रु. प्रति किग्रा. की दर से खरीदे तथा उन दोनों को मिलाकर 84 रु प्रति किग्रा. की दर से बेचने पर 20% लाभ प्राप्त किया । यदि कुल मिश्रण 200 किग्रा. हो तो दुसरे प्रकार के गेहूं की मात्रा क्या है ?
A shopkeeper bought two types of wheat at the rate of Rs. 60/ kg and Rs. 100/ kg. He gains 20% by selling the mixture at Rs. 84/ kg. If the total mixture was of 200kg, then what was the quantity of second type of wheat ?