Mixture and Alligation – 6 | मिश्रण


1.दो पात्र, क्रमशः दूध-जल के अनुपात 1 : 3 और 3 : 5 वाले मिश्रण से भरे हैं । यदि दोनों को 3 : 2 के अनुपात मिलाया जाए, तो नए मिश्रण में दूध और जल का क्या अनुपात है ?
Two pots, are filled with a mixture of milk-water ratio 1: 3 and 3: 5 respectively If both of them are mixed in a ratio of 3: 2, then what is the ratio of milk and water in the new mixture?
(a) 4 : 15 (b) 3 : 7 (c) 6 : 7 (d) 9 : 7

2. दो मिश्र धातुओं में टिन और लोहा क्रमशः 1 : 2 और 2 : 3 के अनुपात में हैं । यदि दोनों मिश्र धातुओं को क्रमशः 3 : 4 के अनुपात में मिलाया जाता है, तो नई बनी मिश्र धातु में टिन और लोहे का अनुपात क्या होगा ?
Two alloys contain tin and iron in the ratio of 1 : 2 and 2 : 3. If the two alloys are mixed in the proportion of 3 : 4 respectively(by weight), the ratio of tin and iron in the newly formed alloy is:-
(a) 12 : 23 (b) 14 : 25 (c) 10 : 21 (d) 13 : 22

3. दो बर्तन A और B में रखे मिश्रणों में दूध और पानी का अनुपात क्रमशः 5 : 3 और 2 : 3 है, इन्हें किस अनुपात में मिलाया जाए कि नये मिश्रण में आधा दूध और आधा पानी हो जाए?
Two vessels A and B contains milk and water mixed in the ratio 5 : 3 and 2 : 3. Find the ratio in which these two are to be mixed to get a new mixture containing half milk and half water?

4. दो मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात क्रमशः 5 : 2 और 8 : 5 है, इन्हें किस अनुपात में मिलाया जाए कि नये मिश्रण में आधा दूध और आधा पानी हो जाए?
The ratio of milk and water in two mixtures is 5: 2 and 8: 5 respectively. Find the ratio in which these two are to be mixed to get a new mixture containing half milk and half water?





?>