Mixture and Alligation – 7 | मिश्रण


Part – 7
1. मिश्रधातु A और B में सोने और तांबे की मात्रा में अनुपात 7 : 2 और 7 : 11 है, इनको सामान मात्रा में मिलाकर नया मिश्रण बनाया गया, नये मिश्रण में सोने और तांबे की मात्रा में अनुपात कितना है?
A and B are two alloys of gold and copper prepared by mixing in the ratio 7:2 and 7:11 respectively. If equal quantities of alloys are melted to form a new alloy, find the ratio of gold and copper in the new alloy.
2. दूध और पानी को पात्र A में 4 : 1 के अनुपात में तथा पात्र B में 3 : 2 के अनुपात में मिलाया जाता है, यदि A और B में से समान मात्रा निकालकर पात्र C में एक नया मिश्रण बनाया जाता है, तो इस नये मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात बताएँ ।
Milk and water are mixed in the pot A in the ratio 4: 1 and 3: 2 in pot B, if a new mixture is made in the pot C by the same amount from A and B, What will be new ratio of milk and water in the new mixture ?
3. तीन गिलास में रखे मिश्रणों में दूध और पानी में अनुपात 6 : 1, 5 : 2 और 3 : 1 है , इन्हें एक बड़े बर्तन में डालने पर प्राप्त नये मिश्रण का दूध और पानी का अनुपात क्या होगा?
The ratio of milk and water contained in three glasses are 6: 1, 5: 2 and 3: 1, what will be the ratio of milk and water in the new mixture obtained after putting them in a large vessel?
4. तीन बर्तन में दूध और पानी का मिश्रण भरा है । इनमें दूध और पानी का अनुपात क्रमशः 2 : 1 , 3 : 1 और 3 : 2 है । यदि एक बड़े बर्तन में इन तीनों मिश्रणों को डाला दिया जाए तो नये मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात क्या होगा ?
Three containers contain a mixture of milk and water. The ratio of milk and water are 2: 1, 3: 1 and 3: 2, respectively. What will be the ratio of milk and water in the new mixture obtained after putting them in a large container?
5. 20 लीटर और 36 लीटर के दो मिश्रणों में स्पिरिट और जल का अनुपात क्रमशः 3 : 7 और 7 : 5 है । दोनों मिश्रणों को इकठ्ठा मिला दिया जाता है । नये मिश्रणों में स्पिरिट और जल का अनुपात क्या होगा ?
The ratio of spirit and water in two mixtures of 20 ltr and 36 ltr is 3:7 and 7:5 respectively. Both the mixtures are mixed together. Now the ratio of the spirit and water
in the new mixture is-
(a) 25:29 (b) 9:10 (c) 27:29 (d) 27:31





?>