Number System – 10 | संख्या पद्धति | संख्या पर आधारित प्रश्न


Part – 10

  1. किसी संख्या के 5 गुने में 6 जोड़ने पर 116 मिलता है । वह संख्या कितनी है ?
    If 6 is added to the 5 times of a certain number it turns to 116, then find out that number.
  2. किसी संख्या के 7 गुने और 5 गुने का अंतर 300 है, तो बताइए वह संख्या कितनी है?
    The difference of 7 times and 5 times of a certain is 300, then find out that number?
    OR
    किसी संख्या के 5 गुने में 300 जोड़ने पर उस संख्या का 7 गुना प्राप्त होता है, तो बताइए वह संख्या कितनी है?
    By adding 300 in 5 times of certain number, it makes 7 times of that number, then find out that number.
  1. यदि किसी संख्या में 5 जोड़ा जाता है, तो परिणाम, संख्या के दुगुने से 10 कम प्राप्त होता है । वह संख्या ज्ञात करें ?
    If 5 is added to the certain number, then the obtained result is 10 less than the double of that number, then find out that number.
  2. किसी संख्या को दोगुना करके उसमें 9 जोड़ा जाता है, इस प्रकार प्राप्त संख्या का तिगुना 75 के बराबर है, बताइए मूल संख्या कितनी है ?
    By doubling a number and 9 is added to it, so the thrice of the number obtained from it is equal to 75, what is original number?
  3. तीन संख्याओं में पहली संख्या दूसरी संख्या की दोगुनी है, जबकि दूसरी संख्या, तीसरी संख्या की तिगुनी है । यदि तीनों संख्याओं का योगफल 70 है, तो बताइए इनमें से सबसे बड़ी संख्या क्या होगी ?
    In three numbers first number is double of second number, and second number is thrice of third number. If the summation of each number is 70, then find out the largest number among them?
  4. 3 संख्याओं में पहली संख्या दूसरी संख्या से दोगुनी है, और तीसरी संख्या से आधी है , तथा तीनों संख्याओं का योग 70 है, तब उनमें से सबसे बड़ी संख्या बताइए ।
    In three numbers first number is double of second number, and half of the third number. If the summation of each number is 70, then find out the largest number among them?
  5. तीन संख्याओं का योग 140 है । पहली संख्या दूसरी संख्या की दोगुनी तथा तीसरी की चौगुनी है । सबसे बड़ी संख्या क्या होगी ?
    The addition of three number is 140. First number is double of second number and 4 times of third number, then find out the largest number.
  6. 3 संख्याओं में पहली संख्या दूसरी संख्या से तिगुनी है, जबकि दूसरी संख्या , तीसरी संख्या की दोगुनी है । तो बड़ी संख्या क्या होगी यदि तीनों संख्याओं का योग 54 है।
    In three numbers first number is thrice of second number, and second number is double of third number. If the summation of each number is 54, then find out the addition of each number?
  7. दो संख्याओं का योग 39 है, जबकि उनका अंतर 15 है, संख्याएँ ज्ञात कीजिए ।
    The sum of two numbers is 39, but the difference between them is 15, then find out that numbers.
  8. किन्ही दो संख्याओं का योगफल 28 हैं, जबकि उनका अंतर 12 है, तो बताइए वे संख्याएँ कितनी हैं ?
    The sum of two numbers is 28, but the difference between them is 12, then find out that numbers.
  9. किन्ही दो संख्याओं का अंतर 3 हैं, जबकि उनके वर्गों का अंतर 39 है, तो बताइए वे संख्याएँ कितनी हैं ?
    The difference between two numbers is 3, but the difference between their squares is 39, then find out that numbers.
  10. दो संख्याओं का योग 29 है, व उनके वर्गों का अंतर 145 है, तो इन संख्याओं का अंतर क्या है ?
    The sum of two numbers is 29, and the difference between their squares is 145, then find out the difference between the numbers.

 





?>