Number System – 11 | संख्या पद्धति | परीक्षा पर आधारित प्रश्न


Part – 11

  1. किसी परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर पर 2 अंक मिलते हैं, तथा गलत उत्तर पर 1 अंक काट लिए जातें हैं । एक अभ्यर्थी ने कुल 75 प्रश्न हल करके 60 अंक प्राप्त किए, बताइए उसने कितने प्रश्न सही हल किए ? In an exam, Two mark will be provided for each correct answer,  and for each incorrect answer one mark will be deducted. A candidate got 60 mark by solving 75 question, then find out that how many question he answered correctly.
  2. एक प्रतियोगिता में सही निशाना लगाने पर 1रु मिलते हैं । और गलत निशाना लगाने पर 1रु देने पड़ते हैं । एक प्रतियोगी कुल 100 निशाने लगाकर 30 रु प्राप्त करता है, तो उसने कुल कितने निशाने सही लगाए ? On the right target in a competition, 1 rupees get. And at the wrong target, you have to pay Rs. 1. A competitor gets Rs 30 by putting 100 targets, so how many targets he has set right?
  3. किसी परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक मिलते हैं, और प्रत्येक गलत उत्तर में 1 अंक काट लिए जाते हैं । एक परीक्षार्थी 60 प्रश्न हल करके 120 अंक प्राप्त करता है । तब उसने कितने प्रश्न सही हल किए ? One may get 3marks for each correct answer in an exam, and there is deduction of 1 mark for each wrong answer. A candidate got 120 marks by solving 60 question. Then how many answer was correct ?
  4. एक परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक मिलते हैं, और प्रत्येक गलत उत्तर में 1 अंक काट लिए जाते हैं । एक परीक्षार्थी 50 प्रश्न हल करके 100 अंक प्राप्त करता है । तब उसने कितने प्रश्न गलत किए ? One may get 4marks for each correct answer in an exam, and there is deduction of 1 mark for each wrong answer. A candidate got 100 marks by solving 50questions. Then how many answer was incorrect?
  5. कोई संख्या 92 से उतनी ही कम है, जितना की वह 52 से अधिक है, तो बताइए वह संख्या क्या है ? A number lower than 92 , as much as it is over  than 52 , then tell me what is the number ?
  6. कोई संख्या 32 से उतनी ही अधिक है, जितना की 72 से कम है । तो बताइए वह संख्या कितनी है ? A number lower than 72 , as much as it is over than 32 , then tell me what is the number ?
  7. राम मोहन से उतना ही बड़ा है, जितना कि श्याम से छोटा है । यदि मोहन और श्याम की आयुओं का योग 48 वर्ष है, तो बताइए राम की आयु क्या है ? Ram is as much elder than Mohan as younger than Shyam. If the addition of age of Mohan and Shyam is 48, then find out the age of Ram.
  8. एक संख्या 52 से उतनी ही अधिक है, जितनी 82 से कम है । वह संख्या ज्ञात कीजिए ? A number over than 52 , as much as it is lover than 82 , then tell me what is the number ?
  9. किसी वस्तु को 450 रु में बेचने पर उतने ही रु की हानि होती है, जितना की उसे 750रु में बेचने से लाभ होता होता है । तब वस्तु का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिए । by selling a certain thing of Rs. 450 one may got loss as same the profit by selling the same at Rs. 750. Then find out the cost price.




?>