Number System – 11 | संख्या पद्धति | परीक्षा पर आधारित प्रश्न
Part – 11
- किसी परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर पर 2 अंक मिलते हैं, तथा गलत उत्तर पर 1 अंक काट लिए जातें हैं । एक अभ्यर्थी ने कुल 75 प्रश्न हल करके 60 अंक प्राप्त किए, बताइए उसने कितने प्रश्न सही हल किए ? In an exam, Two mark will be provided for each correct answer, and for each incorrect answer one mark will be deducted. A candidate got 60 mark by solving 75 question, then find out that how many question he answered correctly.
- एक प्रतियोगिता में सही निशाना लगाने पर 1रु मिलते हैं । और गलत निशाना लगाने पर 1रु देने पड़ते हैं । एक प्रतियोगी कुल 100 निशाने लगाकर 30 रु प्राप्त करता है, तो उसने कुल कितने निशाने सही लगाए ? On the right target in a competition, 1 rupees get. And at the wrong target, you have to pay Rs. 1. A competitor gets Rs 30 by putting 100 targets, so how many targets he has set right?
- किसी परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक मिलते हैं, और प्रत्येक गलत उत्तर में 1 अंक काट लिए जाते हैं । एक परीक्षार्थी 60 प्रश्न हल करके 120 अंक प्राप्त करता है । तब उसने कितने प्रश्न सही हल किए ? One may get 3marks for each correct answer in an exam, and there is deduction of 1 mark for each wrong answer. A candidate got 120 marks by solving 60 question. Then how many answer was correct ?
- एक परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक मिलते हैं, और प्रत्येक गलत उत्तर में 1 अंक काट लिए जाते हैं । एक परीक्षार्थी 50 प्रश्न हल करके 100 अंक प्राप्त करता है । तब उसने कितने प्रश्न गलत किए ? One may get 4marks for each correct answer in an exam, and there is deduction of 1 mark for each wrong answer. A candidate got 100 marks by solving 50questions. Then how many answer was incorrect?
- कोई संख्या 92 से उतनी ही कम है, जितना की वह 52 से अधिक है, तो बताइए वह संख्या क्या है ? A number lower than 92 , as much as it is over than 52 , then tell me what is the number ?
- कोई संख्या 32 से उतनी ही अधिक है, जितना की 72 से कम है । तो बताइए वह संख्या कितनी है ? A number lower than 72 , as much as it is over than 32 , then tell me what is the number ?
- राम मोहन से उतना ही बड़ा है, जितना कि श्याम से छोटा है । यदि मोहन और श्याम की आयुओं का योग 48 वर्ष है, तो बताइए राम की आयु क्या है ? Ram is as much elder than Mohan as younger than Shyam. If the addition of age of Mohan and Shyam is 48, then find out the age of Ram.
- एक संख्या 52 से उतनी ही अधिक है, जितनी 82 से कम है । वह संख्या ज्ञात कीजिए ? A number over than 52 , as much as it is lover than 82 , then tell me what is the number ?
- किसी वस्तु को 450 रु में बेचने पर उतने ही रु की हानि होती है, जितना की उसे 750रु में बेचने से लाभ होता होता है । तब वस्तु का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिए । by selling a certain thing of Rs. 450 one may got loss as same the profit by selling the same at Rs. 750. Then find out the cost price.
« Number System – 10 | संख्या पद्धति | संख्या पर आधारित प्रश्न (Previous video)
(Next video) Number System – 12 | संख्या पद्धति »