Number System – 14 | संख्या पद्धति
Part – 14
- एक प्रतियोगिता में 5 टीम ने हिस्सा लिया, यदि प्रत्येक टीम को अन्य सभी टीम से 1-1 मैच खेलना हो तो प्रतियोगिता में कुल कितने मैच खेलें जायेंगे ?
In a competition 5 teams are participating, if each team will play one match with the each other team, then how many matches will play in the competition? - शतरंज के एक प्रतियोगिता में 11 खिलाड़ियों में से प्रत्येक खिलाड़ी हर दुसरे के साथ एक – एक मैच खेलेगा, तो प्रतियोगिता में कुल कितने मैच खेलें जायेंगे ?
In a competition of chess, each of the 11 players will play one match with each other. What will be the number of matches played during the game competition? - किसी मीटिंग के अंत में, सभी उपस्थित व्यक्ति आपस में एक बार हाथ मिलाते हैं । यदि कुल 15 बार हाथ मिलाए तब बैठक में उपस्थित व्यक्तियों की संख्या कितनी होगी ?
At the end of a meeting, all the persons present shook hands with each other once. The total number of ‘handshakes’ is 15. Number of persons present in the meeting is:-
(a) 5 (b) 6 (c) 7 (d) 8 (e) None of these - एक पार्टी में उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति प्रत्येक दुसरे व्यक्ति से हाथ मिलाता है । यदि पार्टी में कुल हस्तमिलापों की संख्या 210 हो तो पार्टी में उपस्थित व्यक्तियों की संख्या ज्ञात करें ।
Every person in a party joins hands with every other person . If total 210 handshakes are made, then how many people were there in that party ?
a) 19 b) 20 c) 21 d) 22 - एक समतल में 20 बिंदु हैं, जिनमें 6 संरेख हैं । इनमें से होकर कितनी रेखाएँ खींचीं जा सकती है ?
There are 20 points in a plane out of which 6 are collinear, how many lines can be drawn through it ?
a) 196 b) 176 c) 175 d) 191 e) None of these - अंको 1,2,3 से बनाई जा सकने वाली 3 अंको की उन सभी संख्या जिसमे अंको की पुनरावृत्ति न हो, का योग है-
The total of all the 3 digit numbers that can be made out of 1,2,3 without repetition of digits is:
(a) 1233 (b) 1321 (c) 1323 (d) 1332 - अंको 1, 2 एवं 3 से बनाए जाने वाली 2 अंको की सभी संख्याओं (अंको की पुनरावृत्ति हो सकती है ) का योग है:-
The sum of all the 2 digit numbers which are formed by the digits 1, 2 and 3 (repetition of digits allowed) is
(a) 132 (b) 148 (c) 198 (d) 212 (e) None of these - अंको 0,1, 2 से बनाई जाने वाली महत्वपूर्ण दो अंको की सभी संख्याओं ( अंको की पुनरावृत्ति हो सकती है ) का योग है-
The sum of all the significant two digit numbers which are formed by the digits 0, 1 and 2 (repetition of digits allowed) is:-
(a) 63 (b) 91 (c) 96 (d) 99 (e) None of these
« Number System – 13 | संख्या पद्धति (Previous video)
(Next video) Number System – 15 | संख्या पद्धति »