Number System – 9 | संख्या पद्धति | जानवरों की संख्या पर आधारित प्रश्न


  1. एक स्थान पर कुछ आदमी और कुछ घोड़े हैं । यदि कुल पैरों की संख्या 22 और कुल सिरों की संख्या 7 है, तो बताइए उस स्थान पर आदमी कितने हैं ?
    There are some people and some horses in one place. If the total number of feet is 22 and the total number of heads is 7, then how many people are there in that place?
  2. एक किसान के पास कुछ मुर्गे और कुछ बकरे हैं । यदि कुल सिरों की संख्या 48 है, और कुल पैरों की संख्या 140 है, तो उसके पास कुल कितने बकरे हैं ?
    A farmer has some chickens and some goats. If the total number is heads is 48, and total number of legs is 140, then find out how many goats he has?
  3. भेड़ और गड़रिये के समूह में 16 पैर हैं, जो सिर की संख्या से 10 अधिक है, इसमें भेड़ों की संख्या कितनी है ?
    16 legs are there in a group of sheep and shepherds, which is 10 more than the number of heads, what is the number of sheep ?
  4. एक चिड़ियाघर में कुछ शेर और मोर हैं । यदि कुल 90 सिर हैं, तथा 224 पैर हैं तो मोर की कुल संख्या क्या है?
    There are some lion and peacock in a zoo. If total 90 heads and 224 legs are there, then find out the number of peacock ?
  5. एक किसान के पास 20 जानवर हैं, यदि ये मुर्गे तथा बकरे हैं, तथा कुल पैरों की संख्या 56 है, तो बताइए मुर्गों की संख्या कितनी है ?
    A farmer has 20 animals, if some of them are hens and goats. Total number of legs is 56, then find out the number of hens.
  6. एक पार्किग स्थान पर कुछ दुपहिया वाहन तथा कुछ कारें खड़ीं हैं, इनके कुल पहियों की संख्या 86 है, तथा कुल वाहनों की संख्या 28 है, तो बताइए उस स्थान पर दुपहिया वाहन कितनी हैं ?
    Some two-wheelers and some cars are parked at a parking spot, their number of wheels is 86, and the total number of vehicles is 28, tell how much two-wheelers are there at that place?

 





?>