Pipes & Cisterns ( पाइप तथा टंकी ) – Part 2


  1. यदि एक नल एक टंकी को 6 घन्टे में भरता है तथा दुसरा नल उसी टंकी को 9 घन्टे में खाली करता है । यदि दोनों नलों को एक साथ खोल दिया जाये तो टंकी को पुर्ण भरने में कितना समय लगेगा ? If one tap fills a tank in 6 hours and the other tap empty the same tank in 9 hours. If both the taps are opened together, how long will it take to fill the tank?
  2. एक नल किसी टंकी को 25 मिनट में भर सकता है और दूसरा 50 मिनट में खाली कर सकता है, यदि दोनों नल एक साथ खोल दिए जाये, तो टंकी कितने देर में भरेगी ? A tap can fill a tank in 25 minutes and the other can empty in 50 minutes, if both tapes are opened together, how long will it take to fill the tank?
  3. नल A, B किसी टंकी को 3 और 4 घंटे में भर सकते हैं, जबकि एक तीसरा नल C उसको 2 घंटे में खाली कर सकता है, यदि तीनो नल एक साथ खोल दिए जाएँ तो इसे भरने में कितना समय लगेगा? Taps A, B can fill a tank in 3 and 4 hours, while a third tap C can empty it in 2 hours, if all three tapes are opened together, how long will it take to fill it?
  4. पाइप A और B क्रमशः 5 और 6 घंटे में एक टैंक भर सकते हैं। पाइप C इसे 12 घंटे में खाली कर सकता है। यदि सभी तीन पाइप एक साथ खोले जाते हैं, तो टैंक कितने देर में भर जाएगा ? Pipes A and B can fill a tank in 5 and 6 hours respectively. Pipe C can empty it in 12 hours. If all the three pipes are opened together, then the tank will be filled in:
  5. दो नल किसी टंकी को क्रमशः 10 और 20 मिनट में भर सकते हैं । जबकि एक तीसरा नल 40 मिनट में खाली कर सकता है । तीनों नल एक साथ खुले होने पर खाली टंकी को भरने में कितना समय लगेगा ? Two taps can fill a tank in 10 and 20 min, while a third tap can empty it in 40 min, if all three tapes are opened together, how long will it take to fill it?
  6. यदि एक नल एक टंकी को 12 घन्टे में भरता है।यदि एक दुसरे नल को खोल दिया जाये जो कि पानी को बाहर निकालता है। तो टंकी को भरने में 18 घन्टे लग जाते हैं। पुर्ण भरने पर टंकी को खाली होने में कितना समय लगेगा। If a tap fills a tank in 12 hours. If another tap is opened, which pulls out the water, So it takes 18 hours to fill the tank. How long will the tank be empty after filling it?




?>