Pipes & Cisterns ( पाइप तथा टंकी ) – Part 3


  1. एक नल किसी टंकी को 10 मिनट में पूरी तरह
    भर सकता है,परन्तु टंकी के तली में छेद होने के
    कारण उसे भरने में 15 मिनट लगता है, यदि टंकी
    पूरी तरह भरी हो, तब छेद के कारण यह कितनी देर में खाली हो जायगी?
    A tap can fill a tank completely in 10 minutes, but due to the hole in the bottom of the tank, it takes 15 minutes to fill it, if the tank is fully filled, then how long will it be empty due to the hole?
  2. एक नल किसी टंकी को 12 मिनट में पूरी तरह भर सकता है, परन्तु टंकी के तली में छेद होने के कारण टंकी को भरने में 20 मिनट का समय लगता है, पानी रिसाव के कारण भरी हुई टंकी कितनी देर में खाली हो जायगी?
    A tap can fill a tank completely in 12 minutes, but due to the hole in the bottom of the tank, it takes 20 minutes to fill the tank, how long will the tank be empty due to water leakage?
  3. दो पाईप A और B अलग- अलग किसी टंकी को क्रमशः 60 मिनट और 75 मिनट में भर सकते हैं, टंकी की तली में उसको खाली करने के लिए एक तीसरा पाईप लगा है, यदि तीनों पाईपों को एक साथ खोल दिया जाए, तो टंकी 50 मिनट में भर जाती है, अकेला तीसरा पाईप टंकी को कितने समय में खाली कर सकता है ?
    Two pipes A and B can fill a tank separately in 60 minutes and 75 minutes, a third pipe is applied at the bottom of the tank to empty it, if these three pipes are opened together, then tank is filled up in 50 minutes, in how much time can the third pipe empty the tank?
    (a) 110 min         (b) 100 min         (c) 90min   (d)120 min           (e)150 min
  4. एक टंकी सामान्यतः 8 घंटे में भर जाती है, परन्तु इनके तल में एक छिद्र के कारण यह भरने में 2 घंटे का अधिक समय लेती है । यदि टंकी भरी है, तो छिद्र इसे कितने समय में खाली कर देगी ?
    A tank is usually filled in 8 hours, but due to a hole in the bottom, it takes more than 2 hours to fill it. If the tank is filled, how long will the hole empty it?
    (a)16 hr           (b) 40 hr     (c) 35 hr     (d) 25 hr (e) 48 hr
  5. एक टंकी 9 घंटे में भरता है, परन्तु इसकी तली में एक छेद होने से यह एक घंटा अधिक लेता है, यदि टंकी पूरी भरी हो, तो यह छेद कितनी देर में टंकी खाली कर देगी ?
    A tank fills in 9 hours, but if it has a hole in its bottom, it takes an hour more, if the tank is full, how long will this hole empty the tank?
    (a)     30 hr (b) 45 hr     (c) 60 hr     (d) 90 hr




?>