Pipes & Cisterns ( पाइप तथा टंकी ) – Part 7


  1. नल A किसी टंकी को 20 मिनट में पूरी तरह भर
    सकता है, जबकि नल B 5 लीटर/सेकंड की दर से
    पानी खाली कर सकता है, यदि दोनों नल एक साथ
    खोले जाएँ, तो टंकी को भरने में 100 मिनट लगता है, तो बताइए टंकी की धारिता कितनी है?
    Tap A can fill a tank completely in 20 minutes, while tap B can clear water at the rate of 5 liters / second, if both tapes are opened together, then it takes 100 minutes to fill the tank, then what is the capacity of the tank?
  2. एक नल किसी टंकी को 8 घंटे में पूरी तरह खाली कर सकता है, जबकि दूसरा नल 6 लीटर/मिनट की दर से पानी भर सकता है, यदि दोनों नल एक साथ खोले जाएँ, तो भरी हुई टंकी 12 घंटे में खाली हो जाती है, तो बताइए टंकी की धारिता कितनी है?
    A leak in the bottom of a tank can empty the full tank in 8 hours. An inlet pipe fills water at the rate of 6 liters a minute. When the tank is full, the inlet is opened and due to the leak, the tank is empty in 12 hours. How many liters does the cistern hold?
  3. दो पाईप किसी टंकी को क्रमशः 15 और 12 घंटे में पानी से भर सकते हैं और एक तीसरा पाइप इस टंकी को 4 घंटे में खाली कर सकता है । यदि इन पाइपों को क्रमशः प्रातः 8, 9 और 11  बजे खोला जाए, तो टंकी कितने बजे खाली होगी ?
    Two pipes can fill a tank with water in 15 hours and 12 hours respectively, and a third pipe can empty the tank in 4 hours. If these pipes are opened at  8, 9 and 11 in the morning respectively, at what time will the tank empty?
    (a)     11:40 AM   (b) 2:40 AM (c) 1:40 PM         (d) 2:40 PM




?>