Pipes & Cisterns ( पाइप तथा टंकी ) – Part 9


  1. किसी टंकी का 3/5 भाग 10 मिनट में भर जाता है,  तो शेष भाग को भरने में कितना समय चाहिए ?
    The 3/5  part of the tank is filled in 10 minutes, how much time is needed to fill the remaining part?
  2. एक टंकी का 3/7 भाग भरने में 9 मिनट लगता है, तो शेष टंकी कितने समय में भरेगी?
    It takes 9 minutes to fill 3/7 of a tank, So how long will the remaining tank fill in?
  3. यदि एक टंकी का 4/5 भाग 1 घंटे में पानी से भर जाता है तो ज्ञात कीजिए शेष टंकी को भरने में कितना समय लगेगा ?
    If 4/5  of a tank is filled with water in 1 hour then how long will it take to fill the remaining tank?
  4. यदि किसी टंकी के 1/3 भाग भरे होने पर उसमें 80 लीटर पानी है, तो उसके आधा भरे  होने पर उसमें कितना पानी होगा ?
    If one third of the tank is filled with 80 liters of water, then how much water will it contain when half of it is filled?
  5. किसी टंकी का 3/4 भाग पानी से भरा हुआ है । उसमें से 30 लीटर पानी निकाला जाये, तो टंकी खाली हो जाती है । टंकी की धारिता कितनी है ?
    3/4 of any tank is filled with water. If 30 liters of water is taken out of it, the tank becomes empty. What is the capacity of the tank?
  6. 12 बाल्टी पानी से एक टंकी पूरी तरह भर जाता है, बाल्टी की क्षमता 13.5 लीटर है, यह टंकी 9 लीटर क्षमता वाली बाल्टी से कितनी बार में भरेगी?
    A tank is filled completely by 12 bucket water, the capacity of the bucket is 13.5 liters, how often will it fill the tank with 9 liters of bucket?




?>