Profit & Loss Part – 3 | लाभ तथा हानि
“MathD Presents “Profit and Loss Part – 3” Profit and Loss Part – 3 | लाभ तथा हानि Must watch it
- किसी वस्तु को 2000 रु. में बेचने पर दुकानदार को 25% का लाभ होता है । यदि उसे 40% लाभ पर बेचा जाता तो उस वस्तु का विक्रय मूल्य क्या होता ? The shopkeeper has 25% gain on selling any item for Rs.2000. If it was sold at 40% profit, then what would the selling price of that item be?
- किसी वस्तु को 720 रु. में बेचने पर 20 % की हानि होती है तो बताइए 10% लाभ के लिए इसे किस कीमत पर बेचा जाए ? If the item sells for Rs. 720 for a loss of 20%, then at what price should it be sold for 10% profit?
- किसी वस्तु को 450रु. में बेचने से 25% की हानि होती है । तो बताइए 25% लाभ के लिए उसका विक्रय मूल्य क्या होगा ? There is 25% loss in selling any article for Rs450. What would be its sales price for 25% profit?
- किसी वस्तु को 960रु. में बेचने से 20% की हानि होती है । तो बताइए 20% लाभ के लिए उसका विक्रय मूल्य क्या होगा ? There is 20% loss in selling any article for Rs960. What would be its sales price for 20% profit?
- एक दुकानदार किसी वस्तु को 1200रु. के बजाए 1125 रु में बेचता है, तो उसे 5% की हानि अधिक होती है । तो बताइए वस्तु की कीमत कितनी है? if a shopkeeper sold any article for Rs 1125 instead of Rs 1200,his loss increases by 5%. Its cost price would be:
- किसी वस्तु को 3100रु. के बजाए 3200 रु में बेचने से 5% का लाभ अधिक होता है । तो बताइए वस्तु की कीमत कितनी है? 5% more is gained by selling an article for Rs. 3200 than by selling is for Rs. 3100, the cost of the article is:-
- किसी वस्तु को 340रु. के बजाय 350रु. में बेचने से 5% का लाभ अधिक होता है । तो बताइए वस्तु की कीमत कितनी है? If 5% more is gained by selling an article for Rs. 350 than by selling it for Rs. 340, the cost of the article is:-
- एक व्यक्ति किसी वस्तु की बिक्री कीमत 400रु. से 380 रु. कर देता है, तब उसकी हानि में 2% की वृद्धि होती है । तो बताइए वस्तु की कीमत कितनी है? If a man reduces the selling price of an article from Rs.400 to Rs. 380, then his loss increases by 2%. The cost price of that article is:
« Profit & Loss Part – 2 | लाभ तथा हानि (Previous video)
(Next video) Profit & Loss Part – 4 | लाभ तथा हानि »