Profit & Loss Part – 5 | लाभ तथा हानि
“MathD Presents “Profit and Loss Part – 5” Profit and Loss Part – 5 | लाभ तथा हानि Must watch it
- किसी वस्तु को 450 रु में बेचने से हुई हानि उस वस्तु को 750 रु में बेचने से हुए लाभ के बराबर है , तो बताइए वस्तु का क्रय मूल्य क्या होगा ? The loss incurred by selling an article for Rs. 450 is equal to the profit earned when the same article is sold for 750, then what the cost price of that article?
- किसी वस्तु को 700 रु में बेचने से हुआ लाभ उस वस्तु को 580रु में बेचने से हुई हानि के बराबर है , तो बताइए वस्तु की कीमत कितनी है ? The profit earned by selling an article for Rs. 700 is equal to the loss incurred by selling the same article for Rs. 580, then what is the cost price of that article?
- किसी वस्तु को 900 रु में बेचने से हुआ लाभ उस वस्तु को 450 रु में बेचने से हुई हानि का दुगुना है, तो बताइए वस्तु की कीमत कितनी है ? The profit earned by selling an article for Rs. 900 is double the loss incurred by selling the same article for Rs. 450, and then what is the cost of that article?
- किसी वस्तु को 832 रु में बेचने से हुआ लाभ उस वस्तु को 448 रु में बेचने से हुई हानि के बराबर है , तो बताइए 50% लाभ पर वस्तु का विक्रय मूल्य क्या होगा ? The profit earned by selling an article for Rs. 832 is equal to the loss incurred by selling the same article for Rs. 448. What should be the sale price for making 50% profit? Type Next
- एक दुकानदार 1 कि.ग्रा. के स्थान पर 900 ग्राम के बाट का प्रयोग करता है, तो बताइए उसके लाभ का प्रतिशत कितना है? A shopkeeper uses 900gm Instead of using 1 kg of weight, tell me how much is the percentage of its profit?
- एक बेईमान दुकानदार सामान को क्रय मूल्य में बेचने का दावा करता है । परन्तु वह 1 कि.ग्रा. के स्थान पर 960ग्राम बाट का प्रयोग करता है । तो बताइए उसके लाभ का प्रतिशत कितना है? A dishonest confectioner claims to sell the goods at a cost price. But he uses 960gram of weight instead of 1kg. Then find out the profit percentage?
- एक बेईमान हलवाई सामान को क्रय मूल्य में बेचने का दावा करता है । परन्तु त्रुटिपूर्ण बाट का प्रयोग करके 25% का लाभ कमाता है । तो बताइए वह 1कि.ग्रा. के स्थान पर वह कितना सामान देता है? A dishonest confectioner claims to sell the goods at a cost price. But he uses a false weight and thus gains 25% profit. For a kg, he uses a weight of:-
- एक बेईमान दुकानदार सामान को क्रय मूल्य में बेचने का दावा करता है । परन्तु त्रुटिपूर्ण बाट का प्रयोग करके 11 का लाभ कमाता है । तो बताइए वह 1कि.ग्रा. के स्थान पर कितना सामान देता है? A dishonest confectioner claims to sell the goods at a cost price. But he uses a false weight and thus gains 11 profit. For a kg, he uses a weight of:-
- किसी व्यापारी के पास एक तराजू है जो एक किलोग्राम को 1200 ग्राम दिखाता है । वह अपने क्रय मूल्य पर भी 10% लाभ कमाकर बेचता है, तो उसके कुल लाभ का प्रतिशत कितना होगा ? A trader has a scale that shows 1200 gram for one kilogram. Even if it sells 10% of its profit on the cost price, then what is the percentage of its total profit?
« Profit & Loss Part – 4 | लाभ तथा हानि (Previous video)
(Next video) Profit & Loss Part – 6 | लाभ तथा हानि »