Profit & Loss Part – 6 | लाभ तथा हानि


“MathD Presents “Profit and Loss Part – 6”  Profit and Loss Part – 6 | लाभ तथा हानि  Must watch it

  1. एक व्यक्ति 2 लाख रूपए प्रत्येक की दर से 2 मकान खरीदता है, यदि वह पहले मकान को 10% लाभ और दुसरे मकान को 10% हानि पर बेचता है, तो बताइए पुरे सौदे में उसे क्या मिलेगा? One person buys 2 houses at a rate of Rs 2 lakh each, if he first sells the house to 10% profit and the other house at 10% loss, then what will he get in the entire deal?
  2. एक दुकानदार 2 घड़ी में से प्रत्येक को 3000 रु में खरीदता है, एक घडी को वह 10% लाभ और दुसरे को 5% हानि पर बेचता है, तो बताइए पुरे सौदे में उसे क्या मिलेगा? A shopkeeper buys each of the 2 watches for Rs 3000, if he first sells the watch to 10% profit and the other watch at 5% loss, then what will he get in the entire deal?
  3. एक व्यक्ति दो घोड़ों में से प्रत्येक को 32000 रु में बेचता है । यदि एक में उसे 6% का लाभ और दुसरे में उसे 6% की हानि हुई तो बताइए पुरे सौदे में उसे क्या मिलेगा? One person sells two horses for Rs.32000. If he gains 6% in one and incurred 6% loss in the second, then what would he find in the deal?
  4. एक व्यापारी एक गाय व एक घोड़े प्रत्येक को 12000 रु में बेचता है । यदि घोड़े पर उसे 20% का लाभ और गाय पर उसे 20% की हानि हुई तो बताइए पुरे सौदे में उसे क्या मिलेगा? A trader sells a cow and a horse for Rs.12000 If he had a 20% gain on the horse and a loss of 20% on the cow, then what would he get in the entire deal?
  5. एक व्यक्ति दो वस्तुएँ एक ही मूल्य पर बेचता है । यदि पहले पर उसे 20% का लाभ तथा दुसरे पर 25% का लाभ हुआ । तो दुसरे वस्तु का क्रय मूल्य क्या होगा यदि पहले वस्तु की कीमत 10000रु हो? A person sells two things at the same price. If at first, it benefited 20% and 25% on the second. So what will be the cost price of the second item if the price of the first item is Rs 10000?
  6. रमेश दो वस्तुएँ समान मूल्य पर बेचता है । यदि पहली वस्तु पर उसे 10% का लाभ तथा दुसरी पर 5% की हानि हुई हो, तो दुसरे वस्तु का क्रय मूल्य क्या होगा यदि पहले वस्तु की कीमत 9500रु हो? Ramesh sells two things at the same price. If the first item has a profit of 10% and the loss of 5% on the second, what will be the cost price of the second item if the price of the first item is Rs 9500?
  7. रीता ने दो वस्तुएँ एक ही कीमत पर बेची । पहली वस्तु पर उसे 20% हानि हुई तथा दूसरी वस्तु पर 25% का लाभ हुआ । यदि पहली वस्तु 6250रु में खरीदी गई हो तो दुसरे वस्तु का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिए । Rita sold two items at one price. On the first item, she suffered a loss of 20% and the second result was 25% gain. If the first item is bought for Rs. 6250, then what is the cost price of the second item?
  8. एक बढ़ई 10000रु में दो पलंग तैयार करता है । उसने एक को 15% लाभ पर तथा दुसरे को 10% लाभ पर बेचा और इस प्रकार 12% का लाभ कमाया, तो प्रत्येक पलंग की लागत ज्ञात कीजिए । A carpenter prepares two beds for 10000 rupees. He sold one to 15% and another to 10% profit and thus earned a profit of 12%, then find the cost of each bed.
  9. दो घड़ियों का कुल क्रय मूल्य 840रु है, एक घड़ी को 16% लाभ तथा दुसरे को 12% हानि पर बेचा जाता है । कुल सौदे में न लाभ होता है न ही हानि । तो दोनों घड़ियों का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिए । The total cost price of two watches is Rs 840, one watch is sold at 16% profit and second for 12% There is neither profit nor loss in the deal. Then find the cost price of both the watches.
  10. एक दुकानदार 750रु में एक मेज व एक कुर्सी खरीदता है । वह मेज को 22% के लाभ और कुर्सी को 8% हानि पर बेचता है । पुरे सौदे में उसे न लाभ होता है न ही हानि । तो मेज व कुर्सी का विक्रय मूल्य ज्ञात कीजिए । A shopkeeper buys a table and a chair for Rs 750. He sells the table for 22% profit and the chair at 8% loss. There is neither profit nor loss in the deal. Then find the selling price of the table and the chair.




?>