Profit & Loss Part – 7 | लाभ तथा हानि


“MathD Presents “Profit and Loss Part – 7”  Profit and Loss Part – 7 | लाभ तथा हानि  Must watch it

  1. किसी वस्तु को बेचने पर एक व्यक्ति को उसके विक्रय मूल्य के 25% के बराबर लाभ होता है । उसके लाभ का प्रतिशत कितना है? On selling any item, a person has the profit equivalent to the 25% of its sales price. What is the percentage of its profit?
  2. यदि विक्रय मूल्य के 1/3 भाग के बराबर हानि होती है, तब हानि का प्रतिशत क्या होगा? If loss is 1/3 of selling price, then the loss percentage will be:-

 

  1. यदि विक्रय मूल्य के 10% के बराबर हानि होती है, तब क्रय मूल्य पर हानि का प्रतिशत क्या होगा? If there is 10% loss on selling prices then what percent loss on the cost price?
  2. किसी व्यापारी ने अपने तीन- चौथाई माल को 20% लाभ पर तथा शेष को क्रय मूल्य पर ही बेच दिया, तो बताइए उसे फलतः कितने प्रतिशत का लाभ मिला? A trader has sold his three-fourths of the goods at 20% profit and the balance at the cost price, then tell how much percentage he got the benefit of?
  3. किसी वस्तु को 8000रु में बेचने पर क्रय मूल्य के 1/5 भाग के बराबर हानि होती है, इस वस्तु का क्रय मूल्य कितना है? If an item is sold for Rs 8000, there is a loss equal to 1/5 of the purchase price, how much is the purchase price of this item?
  4. एक वस्तु बेचकर, रोहन ने क्रय मूल्य के एक-चौथाई के बराबर लाभ अर्जित किया। अगर बिक्री मूल्य 500रु. है, तो क्रय मूल्य क्या था? By selling an article, Rohan earned a profit equal to the one-fourth of the cost price. If the selling price is Rs. 500, what was  the cost price?
  5. एक व्यक्ति को कोई वस्तु एक निश्चित कीमत पर बेचने पर 20% का लाभ होता है यदि वह इसे दोगुनी कीमत पर बेचता है, तो लाभ का प्रतिशत क्या होगा? A man gains 20% by selling an article for a certain price. If he sells it at double the price, what will be the profit percentage?
  6. यदि विक्रय मूल्य को दोगुना कर दिया जाए तब लाभ तिगुना हो जाता है, तब लाभ का प्रतिशत ज्ञात कीजिए । If selling price is doubled, the profit becomes triples. Find the profit per-cent?




?>