SI & CI – 5 ( साधारण तथा चक्रवृद्धि ब्याज – 5 )


Simple & Compound Interest Part – 5
साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज ज्ञात करने के आसान तरीके
PSC/UPSC/SSC/BANKING

इस विडियो में नीचे दिए प्रश्नों को समझाया गया है, यह प्रश्न उसीक्रम में है, जिस क्रम में विडियो में इसे समझाया गया है । प्रश्नों को पढ़ कर विडियो से समझने का प्रयत्न करें, और कुछ समस्या होने पर आप हमें कमेंट के जरिये प्रश्न पूछ सकते हैं ।

साधारण तथा चक्रवृद्धि ब्याज – 5 (SI & CI – 5)

1. 7500 रु का 8% वार्षिक दर से 2 वर्ष के लिए साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज में अंतर कितना होगा ?

2. 2000 रु का 10% वार्षिक दर से 3 वर्ष के लिए साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज में अंतर कितना होगा ?

3. किस धनराशि का 12% वार्षिक दर से 2 वर्ष के लिए साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज में अंतर 180रु है?

4. किस धनराशि का 10% वार्षिक दर से 2 वर्ष के लिए साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज में अंतर 40रु है?

5. 1000रु का 2 वर्ष के लिए साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज में अंतर 2.5 रु है, तो दर बताइए ।

6. किसी धनराशि का 10% दर से 2 वर्ष का साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज में अंतर 83.5 रु है तो मूलधन बताइए ।

7. किसी धनराशि का 15% दर से 2 वर्ष का साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज में अंतर 93 रु है तो मूलधन बताइए ।