Sphere ( गोला ) Part – 1| Mensuration | 3D Objects


  1. एक गोले का व्यास 28 से.मी. हो, तो गोले का वक्रपृष्ठ ज्ञात कीजिए ।
    The diameter of a sphere is 28 cm. Find its curved surface.
  2. 14 से.मी. व्यास वाले अर्धगोले का पृष्ठ ज्ञात कीजिए ।
    Find the surface of hemisphere of diameter 14 cm.
  3. उस बड़े से बड़े गोले का आयतन ज्ञात कीजिए, जो उस घन में से काटा जाये, जिसकी कोर 6 से.मी. की है ।
    Find the volume of greatest sphere which can be cut out from a cube of edge 6 cm.
  4. उस बड़े-से-बड़े गोले का आयतन ज्ञात कीजिए जो उस घन में से काटा गया जिसकी भुजा की लम्बाई 4 से.मी. है ।
    Find the volume of greatest sphere which can be cut out from a cube of side 4 cm.
  1. दो गोलों की त्रिज्याओं में 1 : 3 का अनुपात है । तो उनके वक्र पृष्ठों में अनुपात ज्ञात कीजिए ।
    The ratio of  radii of two sphere’s is  1 : 3. Find the ratio of its curved surfaces.
  2. उस गोले का व्यास ज्ञात करो, जो 3 से.मी., 4 से.मी. और 5 से.मी. के व्यासों के तीन गोलों को गलाकर बड़ा गोला बनाया गया है ।
    Find the diameter of a sphere which is made by melting three spheres of diameters 3cm., 4cm. and 5cm. respectively.
  3. एक गोले का वक्र पृष्ठ 196π वर्ग से.मी. है, तो गोले का व्यास ज्ञात कीजिए ।
    The curves surface of a sphere is 196π cm. Find the diameter of sphere.




?>