Time and Work – 10 | कार्य तथा समय


  1. A, B के कार्य का आधा भाग समय में पूरा करता है । यदि वे एक साथ कार्य करके एक कार्य को समाप्त करने में 10 दिनों का समय लेते हैं, B अकेला उसी कार्य को समाप्त करने में कितना समय लेगा ?
    A completes half of the work of B in    If they take 10 days to finish a task by working together, how long will the B be alone to end that task?
    (a) 70 (b) 30 (c) 40 (d) 50 (e) 52
  2. A एक काम को 15 दिन में करता है और B, 20 दिन में करता है । दोनों ने 4 दिन एक साथ काम किया, तब कितना काम और बाकि रहेगा ?
    A does a work in 15 days and B does in 20 Both worked together for 4 days, then how much work would be left to do?
    (a)
    (b)  (c)  (d)
  3. A किसी काम को 10 दिन तथा B 20 दिन में समाप्त कर सकता है । दोनों ने मिलकर 5 दिन काम किया, तब कितना काम बाकि रहा ?
    A can do a work in days and B in 20 days. If they together works on it for 5 days. Then the fraction of the work that is left is:-
    (a) (b)  (c)  (d)
  4. किसी कार्य के भाग को A 15 दिन में पूरा करता है । उसके पश्चात वह B की सहायता से शेष कार्य को 4 दिन में पूरा करता है । पुरे कार्य को A तथा B मिलकर कितने दिन में पूरा करेंगे  ?
    A completes  of the work in 15 days, then with the help of B he completes the remaining work in 4 days. In how many days can A and B together will finish the work ?
    (a) 10  (b) 12  (c)13  (d)8
  5. जनार्दन किसी कार्य का भाग 10 दिन में पूरा करता है । वह उस कार्य का  भाग कितने दिन में पूरा करेगा ?
    Janardan completes  of his work in 10 days. How much time he will take to complete    of that work?
    (a)4 days    (b)6 days    (c)8 days    (d)9 days   
  6. A 12 दिनों में और B 24 दिनों में एक काम कर सकते हैं । यदि वे 4 दिनों के लिए एक साथ मिलकर काम करते हैं, तो काम का कितना अंश बाकी रह जायगा ?
    A can do a work in 12 days and B in 24 days. If they work on it together for 4 days, then what fraction of work is left?
    (a) 1/3 (b) 1/2 (c) 1/4 (d) 1/5
  7. A किसी कार्य को 4 घंटे में पूरा करता है, B व C इसे 3 घंटे में तथा A व C इसे 2 घंटे में पूरा करते हैं, B अकेला उस कार्य को कितने समय में पूरा करेगा ?
    A completes a task within 4 hours, B & C do it in 3 hours and A & C complete it in 2 hours, how much time does B alone complete that task?
    (a)10 hrs (b) 12 hrs (c) 8 hrs (d) 24 hrs
  8. A और B मिलकर एक काम को 12 दिन में पूरा कर सकते हैं, B और C उसे 20 दिन में कर सकते हैं और C तथा A उसे 15 दिन में कर सकते हैं । A, B और C मिलकर उसे कितने दिन में पूरा कर सकते हैं ?
    A and B can complete a task in
    12 days, B and C can do it in 20 days and C and A can do it in 15 In how many days can A, B and C together will complete the work?
    (a) 6 (b) 10 (c) 12 (d) 8
  9. A तथा B अलग – अलग एक कार्य को क्रमशः 20 तथा 15 दिनों में कर सकते हैं । उन्होंने एक साथ वह कार्य 6 दिनों तक किया, तत्पश्चात B के स्थान पर C को लगा दिया गया । इसके बाद, वह कार्य अगले 4 दिनों में पूरा हो गया । तदनुसार, यदि C अकेला वह कार्य करता, तो कितने दिनों में कर पाता ?
    A and B can finish a task in 20 and 15 days respectively. They did that work together for 6 days, after which C was replaced instead of B. After that, that work was completed in the next 4 Accordingly, if C alone does that work, how many days could it be done?
    (a) 30 (b) 45 (c) 40 (d) 35
  10. A, B और C एक काम को क्रमशः 20, 30 और 60 दिन में कर सकते हैं । A उस काम को कितने दिन में पूरा कर सकता है यदि B और C द्वारा हर तीसरे दिन उसकी मदद की जाये ?
    A, B and C can do a work in 20, 30 and 60 days respectively. In how many days can A complete the work, if B and C help him every third day?
    (a) 20 (b) 10 (c) 12 (d) 15
  11. A और B मिल कर एक कार्य को 30 दिनों में कर सकते हैं । B और C मिल कर उसे 20 दिनों में कर सकते हैं । A कार्य आरम्भ करता है 5 दिनों तक कार्य है तब B उस कार्य को ले लेता है और 15 दिनों तक कार्य करता है । अंत में C उसे 18 दिनों में पूरा करता है । C अलग से कार्य करते हुए उस कार्य को अकेले कितने दिनों में पूरा कर सकता है?
    A and B together can do a piece of work in 30 days. B and C together can do it in 20 days. A starts the work and works on it for 5 days, then B takes up and works for 15 days. Finally C finishes the work in 18 days. The number of days in which C alone can do the work when doing it separately is:-

    (
    a) 24 (b) 40 (c) 120 (d) 60




?>