Time and Work – 6 | कार्य तथा समय


  1. A और B की कार्य क्षमता में अनुपात 2:1 है, A किसी कार्य को पूरा करने में B से 20 दिन का कम समय लेता है, तो बताइए दोनों मिलकर इस कार्य को कितने दिन में पूरा करेंगे ?
    The ratio of the work capacity of A and B is 2: 1, A takes 20 days less than the B to complete any task, then in how many days will they complete this task together?
  2. A, B की तुलना में तीन गुना सक्षम है, किसी कार्य को करने में B की तुलना में उसे 60 दिन कम का समय लगता है, तदनुसार वे दोनों मिलकर वह कार्य कितने दिनों में कर सकते हैं ?
    A is thrice as good a workman as B and therefore is able to finish a job in 60 less than B. Working together, they can do it in :
    (a) 20 days (b) 22  days (c) 25 days (d) 30 days
  1. A, B की तुलना में दोगुना सक्षम है, वे दोनों किसी कार्य को 14 दिन में पूरा कर सकते हैं । A अकेले उस कार्य को कितने दिन में पूरा करेगा ?
    A is twice as good a workman as B and together they finish a piece of work in 14 days. The number of days taken by A alone to finish the work is :
    (a) 11          (b) 21    (c) 28      (d) 42
  1. A की कार्य क्षमता B से दोगुनी है, और दोनों मिलकर किसी कार्य को 20 दिन में पूरा करते हैं । तो बताइए B अकेले उस कार्य को कितने दिन में पूरा करेगा ?
    The efficiency of A is double than B, and together, they complete some work in 20 days. So, in how many days will the B complete that work alone?
  2. A की कार्य क्षमता B से दोगुनी है, और दोनों मिलकर किसी कार्य को 18 दिन में पूरा करते हैं । तो बताइए B अकेले उस कार्य को कितने दिन में पूरा करेगा ?
    A is twice as good a workman as B and together they finish a piece of work in 18 days. In how many days will the B alone finish the work?
  3. A, B से 3 गुना कार्य करता है, जबकि B, C से 2 गुना कार्य करता है, यदि C किसी कार्य को 42 दिन में पूरा कर सकता है, तो A उस कार्य को कितने दिन में पूरा करेगा?
    A works 3 times that of B, while B works 2 times that of C, if C can complete a task in 42 days, in how many days will the A complete it?




?>