Time and Work Part – 1 | समय तथा कार्य


“MathD Presents “TIME & WORK ”
Time and Work Part – 1
watch more parts soon

Watch and Learn!!

समय एवं कार्य 

  1. यदि 25 आदमी किसी कार्य को 27 घंटे में पूरा करते हैं, तो बताइए 15 आदमी उस कार्य को कितने समय में पूरा करेंगे ?
  2. यदि 12 मजदुर किसी कार्य को 24 दिन में पूरा करते हैं,तो बताइए 8 मजदुर उस कार्य को कितने दिन में पूरा करेंगे?
  3. यदि 120 मजदुर किसी कार्य को 15 दिन में पूरा करते हैं,तो बताइए इसी कार्य को 10 दिन में समाप्त करने के लिए कितने मजदुर लगेंगे ?
  4. यदि 24 मजदुर 7 घंटे/दिन कार्य करके किसी गड्ढे को 18 दिन में खोद सकते हैं, तो कितने मजदुर 9 घंटे/दिन कार्य करके इसको 16 दिनों में खोद सकेंगे ?
  5. यदि 35 व्यक्ति 49 मीटर दीवार को 3 दिन में बना सकते हैं, तो 20 व्यक्ति 6 दिन में ऐसी कितनी लम्बी दीवार बना सकते हैं?
  6. यदि 12 बढ़ई 6 घंटे/दिन कार्य करके 24 दिन में 460 कुर्सियां बनाते हैं, तो 18 बढ़ई 8 घंटे/दिन कार्य करके 36 दिनों में कितनी ऐसी कुर्सियां बना लेंगे ?
  7. 8 घंटे/दिन कार्य करते हुए 25 व्यक्ति किसी कार्य को 15 दिन में पूरा कर सकते हैं, तो बताइए 20 व्यक्ति 10 घंटे/दिन कार्य करके दोगुना कार्य को कितने दिन में पूरा करेंगे?
  8. यदि 35 घोड़ों के लिए  540 kg अनाज 21 दिनों के लिए पर्याप्त है, तो बताइए 28 घोड़ों के लिए 720kg अनाज कितने दिनों के लिए पर्याप्त रहेगा ?




?>