Time and Work Part – 1 | समय तथा कार्य
“MathD Presents “TIME & WORK ”
Time and Work Part – 1
watch more parts soon
Watch and Learn!!
समय एवं कार्य
- यदि 25 आदमी किसी कार्य को 27 घंटे में पूरा करते हैं, तो बताइए 15 आदमी उस कार्य को कितने समय में पूरा करेंगे ?
- यदि 12 मजदुर किसी कार्य को 24 दिन में पूरा करते हैं,तो बताइए 8 मजदुर उस कार्य को कितने दिन में पूरा करेंगे?
- यदि 120 मजदुर किसी कार्य को 15 दिन में पूरा करते हैं,तो बताइए इसी कार्य को 10 दिन में समाप्त करने के लिए कितने मजदुर लगेंगे ?
- यदि 24 मजदुर 7 घंटे/दिन कार्य करके किसी गड्ढे को 18 दिन में खोद सकते हैं, तो कितने मजदुर 9 घंटे/दिन कार्य करके इसको 16 दिनों में खोद सकेंगे ?
- यदि 35 व्यक्ति 49 मीटर दीवार को 3 दिन में बना सकते हैं, तो 20 व्यक्ति 6 दिन में ऐसी कितनी लम्बी दीवार बना सकते हैं?
- यदि 12 बढ़ई 6 घंटे/दिन कार्य करके 24 दिन में 460 कुर्सियां बनाते हैं, तो 18 बढ़ई 8 घंटे/दिन कार्य करके 36 दिनों में कितनी ऐसी कुर्सियां बना लेंगे ?
- 8 घंटे/दिन कार्य करते हुए 25 व्यक्ति किसी कार्य को 15 दिन में पूरा कर सकते हैं, तो बताइए 20 व्यक्ति 10 घंटे/दिन कार्य करके दोगुना कार्य को कितने दिन में पूरा करेंगे?
- यदि 35 घोड़ों के लिए 540 kg अनाज 21 दिनों के लिए पर्याप्त है, तो बताइए 28 घोड़ों के लिए 720kg अनाज कितने दिनों के लिए पर्याप्त रहेगा ?
(Next video) Time and Work Part – 2 | समय तथा कार्य »