Time and Work Part – 3 | समय तथा कार्य


“MathD Presents “TIME & WORK ” 
Time and Work Part – 3
watch more parts soon

Watch and Learn!!

  1. किसी शिविर में 200 व्यक्तियों के लिए 30 दिनों का खाना था, यदि 10 दिन बाद 50 व्यक्ति और आ गये तो यह खाना सामग्री कितने दिनों के लिए पर्याप्त रहेगी?
  2. एक सैनिक शिविर में 500 सैनिकों के लिए 27 दिनों का खाना था, 3 दिन बाद 300 सैनिक और आ गये, जिससे शेष सामग्री कितने दिनों के लिए पर्याप्त रहेगी?
  3. एक सैनिक शिविर में 95 सैनिकों के लिए 200 दिनों का खाना था, 5 दिन बाद 30 सैनिक दुसरे कैम्प में चले गये, अब शेष सामग्री कितने दिनों के लिए पर्याप्त रहेगी?
  4. एक शिविर कुछ सैनिकों के लिए 32 दिनों का खाना था, 4 दिन बाद 150 सैनिक के और आ जाने से यह खाना 21 दिनों तक चला तो बताइए प्रारम्भ में कुल कितने सैनिक थे?
  5. एक ठेकेदार एक सड़क निर्माण कार्य 200 दिन में पूरा करने का ठेका लिया और उस पर 140 आदमी काम पर लगाया | 60दिन बाद मालूम चला की कुल कार्य का ¼ कार्य पूरा हुआ है, तो बताइए की कितने आदमी और काम पर लगायें जाये की शेष कार्य समय पर पूरा हो जाए?
  6. एक कार्य को पूरा करने का 56 दिनों का ठेका लिया गया और 104 आदमी काम पर लगाया गया जो 8 घंटे/दिन कार्य करके 30 दिनों में 2/5 कार्य पूरा कर लिए, तो कितने आदमी और लगाये जाये जो 9 घंटे/दिन कार्य करके कार्य को समय पर पूरा कर दें?
  7. यदि m मिनट में j वस्तुएं बन सकता है, तो बताइए वह 2/3 घंटे में कितने वस्तुएं बनेगा ?




?>