Time and Work Part – 3 | समय तथा कार्य
“MathD Presents “TIME & WORK ”
Time and Work Part – 3
watch more parts soon
Watch and Learn!!
- किसी शिविर में 200 व्यक्तियों के लिए 30 दिनों का खाना था, यदि 10 दिन बाद 50 व्यक्ति और आ गये तो यह खाना सामग्री कितने दिनों के लिए पर्याप्त रहेगी?
- एक सैनिक शिविर में 500 सैनिकों के लिए 27 दिनों का खाना था, 3 दिन बाद 300 सैनिक और आ गये, जिससे शेष सामग्री कितने दिनों के लिए पर्याप्त रहेगी?
- एक सैनिक शिविर में 95 सैनिकों के लिए 200 दिनों का खाना था, 5 दिन बाद 30 सैनिक दुसरे कैम्प में चले गये, अब शेष सामग्री कितने दिनों के लिए पर्याप्त रहेगी?
- एक शिविर कुछ सैनिकों के लिए 32 दिनों का खाना था, 4 दिन बाद 150 सैनिक के और आ जाने से यह खाना 21 दिनों तक चला तो बताइए प्रारम्भ में कुल कितने सैनिक थे?
- एक ठेकेदार एक सड़क निर्माण कार्य 200 दिन में पूरा करने का ठेका लिया और उस पर 140 आदमी काम पर लगाया | 60दिन बाद मालूम चला की कुल कार्य का ¼ कार्य पूरा हुआ है, तो बताइए की कितने आदमी और काम पर लगायें जाये की शेष कार्य समय पर पूरा हो जाए?
- एक कार्य को पूरा करने का 56 दिनों का ठेका लिया गया और 104 आदमी काम पर लगाया गया जो 8 घंटे/दिन कार्य करके 30 दिनों में 2/5 कार्य पूरा कर लिए, तो कितने आदमी और लगाये जाये जो 9 घंटे/दिन कार्य करके कार्य को समय पर पूरा कर दें?
- यदि m मिनट में j वस्तुएं बन सकता है, तो बताइए वह 2/3 घंटे में कितने वस्तुएं बनेगा ?
« Time and Work Part – 2 | समय तथा कार्य (Previous video)
(Next video) Time and Work Part – 4 | समय तथा कार्य »