Train Related Questions Part – 6 | Problems on Train | रेलगाड़ी सम्बंधी प्रश्न
“MathD Presents “Problems on Train Part – 6 ” Another important part “MUST WATCH” Watch and Learn!!
Que:- समान लम्बाई वाली विपरीत दिशाओं में चल रही दो रेलगाड़ियां एक खंबे को क्रमशः 18 तथा 12 सेकंड में पार करती हैं । रेलगाड़ियाँ एक – दुसरे को पार करने में कितना समय लेंगी ?
Que:- समान लम्बाई वाली दो रेलगाड़ियाँ एक टेलीग्राफ के खंबे को क्रमशः 10 सेकंड तथा 15 सेकंड में पार करती है । यदि प्रत्येक रेलगाड़ी की लम्बाई 120 मी., हो तो विपरीत दिशाओं में चलते हुए वे एक – दुसरे को कितने समय में पार करेंगी ?
Que:- दो रेलगाड़ियाँ विपरीत दिशाओं में चलते हुए प्लेटफार्म पर खड़े हुए व्यक्ति को क्रमशः 27 तथा 17 सेकंड में पार करती हैं तथा आपस में एक – दुसरे को 23 सेकंड में पार करती हैं, उनकी गति क्या क्या अनुपात है ?
(A) 1 : 3 (B) 3 : 2 (C) 3 : 4 (D) 1 : 2 (E) 2 : 1
Que:- ट्रेन में बैठा एक आदमी ( गति 50km/hr) देखता है कि एक मालगाड़ी जो विपरीत दिशा से आ रही है, 9 सेकंड में उसे पार कर लेती है । मालगाड़ी की लम्बाई 280 मीटर है, तो ( km/hr में ) इसकी गति क्या है-
(A) 58 (B) 60 (C) 62 (D) 64 (E) इनमें से कोई नहीं
Que:- एक रेलगाड़ी उसी दिशा में क्रमशः 3km/hr तथा 5km/hr की चाल से चलने वाले दो व्यक्तियों को क्रमशः 10 सेकंड तथा 11 सेकंड में पार करती है । रेलगाड़ी की रफ़्तार क्या है ? Que:- बराबर लम्बाई की दो रेलगाड़ियाँ क्रमशः 46km/hr तथा 36km/hr की चाल से एक ही दिशा में समान्तर पटरियों पर जा रही है । तेज गति वाली रेलगाड़ी धीमी रेलगाड़ी को 36 सेकंड में पार करती है । प्रत्येक रेलगाड़ी की लम्बाई कितनी है ?
Two trains of equal lengths are running on parallel tracks in the same direction at 46km/hr and 36km/hr respectively. The faster train passes the slower train in 36 sec. The length of each train is :
(A) 50m (B) 80m (C) 72m (D) 82m (E) None of these Que:- A train 110m in length travels at 60km/hr. How much time does the train take in passing a man walking at 6km/hr against train ?
(A) 6 sec (B) 12 sec (C) 10 sec (D) 18 sec (E) None of these
Que:- दो एक समानलम्बाई वाली रेलगाड़ियाँ समान्तर पटरियों पर क्रमशः 65km/hr तथा 85km/hr की गति से विपरीत दिशा में चल रही है वे एक दुसरे को 6 सेकंड में पार कर लेती है, प्रत्येक रेलगाड़ी की लम्बाई कितनी है ?
1. 110 मीटर 2. 115 मीटर 3. 125 मीटर 4. 150 मीटर
Que:- 125 मीटर लम्बी रेलगाड़ी अपनी ही दिशा में 5km/hr की गति से भागे’ जा रहे व्यक्ति को 10 सेकंड में पार कर जाती है, इस रेलगाड़ी की चाल कितनी है ?
Que:- दो ट्रेनों की चालों में अनुपात 7 : 8 है, यदि दूसरी ट्रेन 4 घंटे में 400 km की दुरी तय करती है तो पहली ट्रेन की चाल क्या होगी ?