Percentage Part – 9 | प्रतिशतता
“MathD Presents “Percentage Part – 9 ” Percentage Part – 9 | प्रतिशतता
- एक व्यक्ति अपनी आय का 75% राशि खर्च कर देता है । उसकी आय 20% वृद्धि होने पर वह अपने खर्च में 10% वृद्धि करता है । तब उसकी बचत में कितने प्रतिशत वृद्धि होगी ? और उसके बचत का प्रतिशत कितना होगा ? A person expenses his 75% of salary. When his income grows by 20%, he raises his expense by 10%. Then what percentage increase in his savings? And what would be the percentage of its savings?
- एक व्यक्ति अपनी आय का 75% राशि खर्च कर देता है । जब उसकी आय 20% बढ़ जाती है और वह खर्च में 15% वृद्धि कर देता है । तदनुसार उसकी बचत में कितने प्रतिशत वृद्धि हो जाएगी? A person expenses his 75% of salary. When his income grows by 20%, he raises his expense by 15%. Then what percentage increase in his savings? (a) 33% (b) 33 % (c) 35% (d) 40%
- श्रोताओं में से भाग पुरुष तथा भाग महिलाएं हैं, तथा शेष बच्चे हैं, बच्चों की कुल संख्या श्रोताओं की कुल संख्या का कितने प्रतिशत है ? Out of the audience, 1/6 of the men and 1/3 of the women are women, and the remaining children, what is the percentage of the total number of children among all audience? (a) 90% (b) 33 % (c) 70% (d) 40% (e)50%
- एक विद्यालय में छात्र तथा छात्राओं की संख्या में अनुपात 3 : 2 है, यदि 20% छात्र और 30% छात्राएं छात्रवृत्ति लेती है, तो छात्रवृत्ति नहीं लेने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत कितना है ? In a school the ratio between the boys and girls is 3:2, if 20% of boys and 30% of girls takes scholarship, So what is the percentage of students who do not take scholarship? (a) 50% (b) 72% (c) 75% (d) 76%
- एक कॉलेज में लड़के और लड़कियों की संख्या में अनुपात 9 : 11 है, यदि लड़कों में 50% और लड़कियों में 40% फ़ैल हो गए, तो कितने प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए ?The ratio of boys and girls in a college is 9: 11, if 50% of boys and 40% of girls failed, how many percent of the students passed?
- यदि 7% नमक वाले 12 लीटर घोल को उबाल कर 4 लीटर पानी को वाष्पित कर दिया जाये, तो शेष बचे घोल में नमक का प्रतिशत कितना होगा ? If boiling 12 liters of solution containing 7% salt 4 liters of water is evaporated, then what will be the percentage of salt in the remaining solution?
- 5 लीटर घोल में 40% एल्कोहल है । यदि इसमें 1 लीटर पानी और मिलाया जाये, तो नए विलयन में कितना प्रतिशत एल्कोहल होगा ? There is 40% alcohol in the 5 liter solution. If 1 liter of water is mixed in it, then what percentage of alcohol will be in the new solution?
- एक खनिज में 26% तांबा है, 91kg तांबा प्राप्त करने के लिए कितना खनिज चाहिये ? There is 26% copper in a mineral, how much minerals should it be required to obtain 91kg copper?
« Percentage Part – 8 | प्रतिशतता (Previous video)
(Next video) Simplification Part – 12 ( सरलीकरण ) | approximation »