Discount -1 (Profit&Loss) | लाभ तथा हानि


“MathD Presents “Discount -1 (Profit and Loss )” Discount -1 (Profit and Loss ) | लाभ तथा हानि  Must watch it

  1. किसी वस्तु पर क्रमशः 20% और 15% का छुट देकर बेचा जाता है, यदि इनके बदले केवल एक छुट देना हो तो उस छुट का प्रतिशत कितना होगा? An article is sold by giving two successive discounts of 20% and 15% respectively if they have to give only one discount instead, then what percentage of that discount will be?
  2. एक दुकानदार एक घड़ी पर क्रमशः 30%,20% और 10% के तीन बट्टे के बदले और बराबर एकमात्र बट्टा देना चाहे तब उसका प्रतिशत कितना होगा? What would be the percentage of a single discount, instead of giving three successive discounts of 30%, 20% and 10% ?
  3. एक दुकानदार एक वस्तु जिसकी कीमत 800 रु है, इसे वह दो क्रमागत छुट देकर 612 रु में बेचता है, यदि पहले छुट 15% का है तब दुसरे छुट का प्रतिशत कितना है? A shopkeeper sells an article after two successive discounts for Rs.612, whose price is Rs. 800, if the first discount was of 15%, then find the second.
  4. एक वस्तु जिसकी कीमत 600 रु है, दुकानदार उसमें दो क्रमागत छुट देकर 432 रु में बेचता है, यदि पहले छुट 10% का है, तो दुसरे छुट का प्रतिशत कितना है? An item whose price is Rs 600, the shopkeeper sells it in two consecutive discounts and sells for Rs 432, if first discount is 10%, then how much is the percentage of the other?
  5. एक दुकानदार एक वस्तु को 20% तथा 10% के दो क्रमागत छुट देकर उसे 108 रु में बेचता है, तो वस्तु का अंकित मूल्य कितना है? After successive discounts of 12% and 10% an article was sold for Rs. 108. What was the marked price of the article?
  6. एक वस्तु को 12% तथा 5% के दो क्रमागत छुट देकर 209 रु में बेचा गया, तो वस्तु का अंकित मूल्य कितना है? After successive discounts of 12% and 5% an article was sold for Rs. 209. What was the marked price of the article?
  7. एक दुकानदार किसी वस्तु का मूल्य 30% बढ़ाकर अंकित करता है, फिर उस पर 20% का छुट देकर बेचता है, तो बताइए उसे कितने प्रतिशत की लाभ या हानि हुई? A shopkeeper marked the price on item by raising 30%, then sells it by giving 20% off, then tell how much percentage of the profit or loss it has taken?

 

  1. एक दुकानदार किसी वस्तु का मूल्य 10% बढ़ाकर अंकित करता है, फिर उस पर 20% का छुट देकर बेचता है, तो बताइए उसे कितने प्रतिशत की लाभ या हानि हुई? A shopkeeper marked the price on item by raising 10%, then sells it by giving 20% off, then tell how much percentage of the profit or loss it has taken?
  2. एक दुकानदार किसी वस्तु का मूल्य 40% बढ़ाकर अंकित करता है, फिर उस पर 10% का छुट देकर बेचता है, तो बताइए उसे कितने प्रतिशत की लाभ या हानि हुई? A shopkeeper marked the price on item by raising 40%, then sells it by giving 10% off, then tell how much percentage of the profit or loss it has taken?




?>