प्रायिकता ( Probability ) Part -1


प्रायिकता ( Probability ) | SSC, PSC
इस विडियो में नीचे दिए प्रश्नों को समझाया गया है, यह प्रश्न उसीक्रम में है, जिस क्रम में विडियो में इसे समझाया गया है । प्रश्नों को पढ़ कर विडियो से समझने का प्रयत्न करें, और कुछ समस्या होने पर आप हमें कमेंट के जरिये प्रश्न पूछ सकते हैं ।

(Probability ) Part -1

Que. एक पासे को उछालने पर उसके उपरी भाग पर 5 आने की प्रायिकता क्या होगी ?

Que. एक पासे को फेंका जाता है, तब वैसी संख्या आने की प्रायिकता क्या है, जो

(1) एक सम संख्या हो ?

(2) एक विषम संख्या हो ?

(3) संख्या 2 से विभाज्य हो ?

(4) संख्या 3 से विभाज्य हो ?

(5) संख्या 4 से छोटी हो ?

(6) संख्या 4 से छोटी या उसके बराबर हो ?

(7) संख्या 6 से बड़ी हो ?

(8) संख्या 6 से छोटी या उसके बराबर हो ?

Que. यदि ताश की गड्डी में से एक पत्ता खींचा जाता है, तो निम्नलिखित घटनाओं की प्रायिकता क्या होगी –

(1) एक काला पत्ता हो ?

(2) एक हुकुम का पत्ता हो ?

(3) लाल रंग का Honours-card हो ?

(4) चिड़ी(Club) का एक Honours-card हो ?

(5) जिसकी संख्या 7 से कम हो ?

(6) जिसकी संख्या 3 का अपवर्त्य हो ?

(7) एक बादशाह या एक बेगम हो ?

(8) पान (heart) का एक अंक – पत्ता (Digit-card) हो ?

(9) काले रंग का एक गुलाम (Jack) हो ?

Que. एक थैले में 5 काली और 3 सफ़ेद गेंद रखी हुई है | एक सफ़ेद गेंद यद्रिछ्या निकालने की प्रायिकता क्या होगी ?

Que. यदि किसी लीप वर्ष को यद्रिछ्या चुन लिया जाए, तो उस वर्ष में 53 रविवार होने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए ?


« (Previous video)



?>