चाल, समय तथा दुरी – 5 (Speed, Time and Distance)


इस विडियो में नीचे दिए प्रश्नों को समझाया गया है, यह प्रश्न उसीक्रम में है, जिस क्रम में विडियो में इसे समझाया गया है । प्रश्नों को पढ़ कर विडियो से समझने का प्रयत्न करें, और कुछ समस्या होने पर आप हमें कमेंट के जरिये प्रश्न पूछ सकते हैं ।

चाल, समय तथा दुरी – 5 (Speed, time and Distance)

1. एक चोर एक गाड़ी चुराकर 40km/hr की चाल से भागा। आधे घंटे बाद पुलिस ने 50km/hr की चाल से उसका पीछा किया, तो बताइए-
1. पुलिस चोर को कितने देर में पकड़ेगा ?
2. पुलिस चोर को कितनी दुरी में पकड़ेगा?

2. एक चोर 1 बजे एक कार चुराकर 60km/hr की चाल से भागा। आधे घंटे बाद मालिक को पता चला और उसने 75km/hr की चाल से उसका पीछा किया, तो बताइए-
1. मालिक चोर को कितने देर में पकड़ेगा?
2. मालिक चोर को कितनी दुरी में पकड़ेगा?
3. कितने बजे पकड़ेगा?

3. एक सिपाही को अपने से 100 मीटर दुरी पर एक चोर दिखाई दिया, जैसे उसने सिपाही ने उसका पीछा करना शुरू किया, चोर ने भागना शुरू किया, यदि चोर की चाल 8km/hr और सिपाही की 10km/hr है, तो कितने मीटर भागने के बाद चोर पकड़ा जायगा,और कितने देर में पकड़ा जायगा?

4. 30km की दुरी तय करने में A को B से 2 घंटे अधिक लगते हैं, यदि A अपनी चाल दोगुनी करता है, तो इस दुरी को तय करने में B से एक घंटा कम लगता है, तो बताइए A की चाल कितनी है?


(Next video) »



?>