Percentage Part – 3 | प्रतिशतता
“MathD Presents “Percentage Part – 3 ” Percentage Part – 3 | प्रतिशतता
- नितिन के वेतन में 10% की कमी कर दी गई तथा बाद में उसमे 10% की वृद्धि कर दी गई, अब उसका वेतन सबसे पहले के वेतन से कितना अधिक/कम है ? (a) बराबर है (b) 1% अधिक (c) 1% कम (d) 5% अधिक (e) इनमें से कोई नहीं
- आयत की लम्बाई में 10% की वृद्धि की है और चौड़ाई में 10% की कमी की गई तो क्षेत्रफल में क्या परिवर्तन होगा ?
- अनुज का वेतन 500रु. से 10% अधिक हो गया | एक महीने बाद वेतन 10% घट गया | इसके बाद उसका वेतन कितना होगा? (a) 500 रु. (b) 495 रु. (c) 505 रु. (d) इनमें से कोई नहीं
- यदि जल कर में 20% वृद्धि होने पर पानी की खपत 20% कम कर दी जाए, तो कुल व्यय में कितने प्रतिशत कमी अथवा वृद्धि होगी ? (a) 5% कमी (b) 4% कमी (c) 4% वृद्धि (d) 5% वृद्धि
- किसी संख्या के मान में 10% की वृद्धि की गई फिर उसमें 10% की कमी की गई, इस प्रकार प्राप्त संख्या मूल संख्या से 50 कम है, तो बताइए मूल संख्या कितनी है ?
- दीपक के वेतन में 20% की कमी की गई फिर कुछ समय बाद उसके वेतन में 20% की वृद्धि की गई, यदि दीपक का नया वेतन पुराने वेतन से 400 रु कम है तो दीपक का मूल वेतन कितना था?
- आयत की लम्बाई में 10% की वृद्धि की है और चौड़ाई में 20% की वृद्धि की गई तो क्षेत्रफल में क्या परिवर्तन होगा ?
- एक दुकानदार किसी वस्तु की कीमत 20% बढ़ाकर अंकित करता है, फिर उस पर 10% का छुट देकर बेचता है, तो बताइए उसके लाभ या हानि का प्रतिशत क्या होगा ?
- एक आयत की लम्बाई और चौड़ाई दोनों में 10 % – 10 % की कमी की गई तो उसके क्षेत्रफल में क्या परिवर्तन होगा ?
- एक दुकानदार किसी वस्तु की कीमत 10% बढ़ाकर अंकित करता है फिर उस पर 20% की छुट देकर बेचता है, तो उसे कितने प्रतिशत का लाभ या हानि मिला ?
- एक दुकानदार सामान खरीदते समय 10% की बेईमानी करता है, और बेचते समय भी 10% की बेईमानी करता है, इस स्थिति में उसके लाभ का % क्या होगा ?
« Percentage Part – 2 | प्रतिशतता (Previous video)
(Next video) Percentage Part – 4 | प्रतिशतता »