Percentage Part – 7 | प्रतिशतता
“MathD Presents “Percentage Part – 7 ” Percentage Part – 7 | प्रतिशतता
- अनिल ने अपनी पूँजी का 65% मशीनरी में तथा 20% कच्चा माल खरीदने में खर्च कर दिया । यदि उसके पास अब 1305 रु. बचे हों तो उसने कितना खर्च कर दिया ? Anil spent 65% of his capital in machinery and 20% to buy raw material. If he now has Rs 1305 left. How much did he spend? (a) 7395 रु. (b) 8720 रु. (c) 8700 रु. (d) 8280 रु. (e) 8050 रु.
- एक विद्यार्थी अपने 3000रु. छात्रवृत्ति का 30% भोजन में, 35% शुल्क किताबों में , 25% मनोरंजन में खर्च करता है । यदि वह शेष राशि का 10% दान में खर्च करता है , तो उसकी एक माह में बचत क्या होगी ? A student spent his 30% of scholarship in the food, 35% in the books, 25% in entertainment. If he spends 10% of the balance in the donation, then what will he be saving in a month? (a) 250 रु. (b) 230 रु. (c) 270 रु. (d) 300 रु.
- एक व्यक्ति अपनी आय का 40% हिस्सा भोजन पर, 15% हिस्सा किराए पर, 10% पढ़ाई पर तथा 10% हिस्सा अन्य मदों में खर्च करता है । यदि वह 15000 रु. खर्च करता है, तो उसकी आय और बचत क्रमशः कितनी है ? One person spends 40% of his income on food, 15% on rent, 10% on education, and 10% in other items. If he spends Rs15000. So how much is his income and savings, respectively?
- एक व्यक्ति अपनी आय का 35% हिस्सा भोजन पर, 15% किराए पर, 10% कपड़े पर, 10% पेट्रोल और अन्य मदों में खर्च करता है । यदि वह माह में 4500रु. बचत करता है, तो कुल मासिक आय कितनी है ? A person spends 35% of his income on food, 15% on rent, 10% on clothes, 10% in petrol and other items. If he saves Rs.4500 in the month. What is the total monthly income?
- एक व्यक्ति अपनी आय का 40% हिस्सा भोजन पर खर्च करता है । शेष का 50% किराए पर खर्च करता है, शेष का 30% अन्य मदों में खर्च करता है । यदि वह माह में 4200रु. बचत करता है, तो कुल मासिक आय कितनी है? One person spends 40% of his income on food. Spends 50% of the balance on rent, 30% of the balance spends in other items. If he saves Rs.4200 in the month. What is the total monthly income?
- एक व्यक्ति अपनी आय का 40% हिस्सा भोजन पर खर्च करता है । शेष का 50% किराए पर खर्च करता है, शेष का 60% अन्य मदों में खर्च करता है । यदि वह माह में 1200रु. बचत करता है, तो कुल मासिक आय कितनी है? one person spends 40% of his income on food. Spends 50% of the balance on rent, 60% of the balance spends in other items. If he saves Rs.1200 in the month. What is the total monthly income?
- एक व्यक्ति ने अपनेधन का 30% अपनी पत्नी को दे दिया । शेष का आधा अपनी पुत्री को दे दिया तथा बचे हुए धन को अपने 5 पुत्रों में बराबर – बराबर बाँट दिया । यदि प्रत्येक लड़के को 14000 रु. मिले हों, तो उसके पास कुल कितना धन था ? One person gave 30% of his wealth to his wife. Gave half of the remainder to his daughter and distributed the remaining money in equal shares in her five sons. If every boy gets Rs 14000 If so, how much money did he have initially?
« Percentage Part – 6 | प्रतिशतता (Previous video)
(Next video) Percentage Part – 8 | प्रतिशतता »